TRENDING TAGS :
Allu Arjun के साथ हुआ बहुत बुरा, आनन-फानन में हैदराबाद रवाना हुए एक्टर
Allu Arjun Grandmother Died:अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम के निधन से परिवार में मातम छा गया है
Allu Arjun Grandmother Death: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज के समय में दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुके हैं, वे इस समय अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं कि इसी बीच उनसे जुड़ी एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है, जी हां! दरअसल अल्लू अर्जुन के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उनकी दादी का निधन हो गया है। अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम के निधन से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
अल्लू अर्जुन की दादी का निधन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का निधन शनिवार यानी कि आज सुबह हुआ। अल्लू अर्जुन की दादी 94 साल की थीं और बढ़ती उम्र संबंधी परेशानियों से गुजर रहीं थीं, उन्होंने 94 साल की उम्र में हैदराबाद स्थित अपने घर पर ही अपनी आखिरी सांस ली।
आनन-फानन में हैदराबाद पहुंचें अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन की दादी का जब निधन हुआ, उस दौरान अल्लू अर्जुन हैदराबाद में नहीं थे, वे Atlee Kumar संग अपनी आने वाली फिल्म पर काम कर रहें हैं, इस वजह से वे मुंबई में थे, लेकिन उन्हें जैसे ही दादी के निधन की खबर मिली, वे फौरन हैदराबाद के लिए रवाना हुए, अल्लू अर्जुन हैदराबाद पहुंच चुके हैं, उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनके चेहरे पर दादी को खोने का दुख साफ नजर आ रहा है। बता दें कि अल्लू अर्जुन अपनी दादी के बेहद करीब थे, दोनों को साथ में कई इवेंट में भी देखा जा चुका है।
कब होगा अंतिम संस्कार
अल्लू अर्जुन की दादी यानी कि अल्लू कनकरत्नम दिग्गज एक्टर अल्लू रामलिंगैया की पत्नी थीं, उनके निधन से पूरा परिवार शोक में डूब चुका है। बताते चलें कि दादी अल्लू कनकरत्नम का अंतिम संस्कार आज दोपहर यानी कि 30 अगस्त को कोकापेट में किया जाएगा, वहीं अब अल्लू अर्जुन के घर पर दादी के अंतिम दर्शन के लिए परिवार के सदस्यों का आना जाना शुरू हो चुका है, सोशल मीडिया पर भी फैंस अल्लू अर्जुन की दादी को श्रद्धांजली अर्पित कर रहें हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!