TRENDING TAGS :
Anupamaa Twist: अनुपमा या राही, कौन जीतेगा डांस कंपटीशन, जानिए यहां
Anupama Upcoming Twist: डांस कंपटीशन को और अधिक इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स एक नया दांव चलने वाले हैं|
Anupama Upcoming Twist (Photo- Social Media)
Anupama Upcoming Twist: प्रोड्यूसर राजन शाही के शो अनुपमा में बहुत ही जल्द धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, अंश और प्रार्थना की शादी के बाद, एक बार फिर डांस कंपटीशन का ट्रैक शुरू हो चुका है, अनुपमा और राही की टीम एक-दूसरे के आमने सामने है, इस डांस कंपटीशन को और अधिक इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स एक नया दांव चलने वाले हैं, जी हां! आइए जानते हैं कि अब इस डांस कंपटीशन में और क्या-क्या ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों की देखने को मिलने वाला है।
पहला राउंड जीतेगी राही की टीम (Anupama Team will win The Dance Competition)
डांस कंपटीशन का फिनाले राउंड शुरू हो चुका है, फिनाले राउंड का पहला राउंड राही की टीम जीत जाती है, जिसके बाद उसकी टीम को ऑफर मिलता है कि अनुपमा व दिल्ली की टीम से किसी एक टीम को वो बाहर कर सकती है, राही देखती अनुपमा की टीम को है, जिसकी वजह से अनुपमा व उसकी टीम डर जाती है, क्योंकि सब को यही लगता है कि राही डांस कंपटीशन जीतने के लिए अनुपमा की टीम को ही बाहर करेगी, इससे उसका रास्ता आसान हो जाएगा। हालांकि राही अनुपमा की टीम को सेफ रखती है और दूसरी टीम को बाहर कर देती है।
राही के इस फैसले के बाद घरवाले उस पर गुस्सा भी होंगे, वहीं उसके बाद अनुपमा व राही की टीम के बीच जबरदस्त कंपटीशन होता है, और फाइनल राउंड के विनर का जजेस ऐलान करते हैं, डांस कंपटीशन की ट्रॉफी अनुपमा की टीम यानी कि डांस रानीज जीतती हैं। यह सुन अनुपमा हैरान रह जाती है, उसे लगता है कि वो सपना देख रही है, अनुपमा को यकीन नहीं होता। डांस कंपटीशन की विनर बन डांस रानीज की टीम बेहद खुश होती है, जबकि राही के चेहरे का रंग उड़ जाता है। वहीं अनुपमा की जीत पर शाह परिवार भी खुश हो उठता है। इस तरह डांस कंपटीशन वाला ट्रैक का द एंड होगा, लेकिन इसके बाद कहानी में और जबरदस्त ड्रामा शुरू होगा, जी हां! देविका की बीमारी का खुलासा होगा, जिससे अनुपमा टूट जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!