Anupamaa Update: अनुपमा हार जाएगी डांस कंपटीशन, इस किरदार की होगी मृत्यु

Anupamaa Maha Twist: चलिए आपको बताते हैं कि अनुपमा सीरियल में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।

Shivani Tiwari
Published on: 2 Sept 2025 2:13 PM IST
Anupamaa Maha Twist
X

Anupamaa Maha Twist

Anupamaa Maha Twist: अनुपमा सीरियल में चल रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहें हैं, मेकर्स कहानी को इस अंदाज में घुमा रहें हैं कि दर्शकों का इंटरेस्ट शो को लेकर बढ़ता ही जा रहा है, यही वजह है कि राजन शाही का यह शो TRP की लिस्ट है कई हफ्तों से नंबर वन पर चल रहा है, जहां लोगों को लगा था कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के आने के बाद अनुपमा की TRP (Anupamaa TRP) गिर सकती है, लेकिन वहीं अनुपमा आज भी TRP की रेस में नंबर वन पर बना हुआ है, चलिए अब आपको बताते हैं कि अनुपमा सीरियल में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।

क्या हार जाएगी अनुपमा की टीम (Anupamaa Maha Twist Coming)

राही की टीम अनुपमा की डांस रानीज को हराने के लिए कमर कस चुकी है, पाखी ने तो नई चाल भी चल दी, जी हां! पाखी ने जन बूझकर अनुपमा की टीम की एक सदस्य को गिरा दिया, जिस वजह से उसके पैर में चोट लग गई और अब वो डांस भी नहीं कर पाएगी। अनुपमा और उसकी टीम पाखी की चाल को समझ गए कि उसने जान बूझकर ऐसा किया है। राही की टीम खुशियां मना रही है कि अनुपमा की टीम अब बाहर हो जाएगी, जिससे उसकी टीम ही डांस कंपटीशन जीत जाएगी।


हालांकि राही और उसकी टीम का सपना तब टूटेगा जब अनुपमा की मदद करने उसकी पुरानी दोस्त देविका वापस आएगी। देविका अनुपमा की मदद करेगी, वह डांस कंपटीशन में अनुपमा की टीम का हिस्सा बनेगी, यह देख राही शॉक्ड हो जाएगी। राही अपनी मां अनुपमा की टीम में देविका को देख अनुपमा को ही ताने मारेगी, राही मीडिया में इंटरव्यू देते हुए कहेगी कि हम तो ऑलरेडी जीत चुके हैं और डांस रानीज एलिमिनेट होने वालीं हैं। क्या राही की बात सही साबित होगी, या फिर राही का ये कंपटीशन जीतने का सपना चूर चूर होगा, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

देविका की होगी मृत्यु (Anupama Upcoming Episode)

इसी के साथ ही अनुपमा की कहानी में यह भी ट्विस्ट आने वाला है कि डांस कंपटीशन के बाद पता चलेगा कि देविका को एक गंभीर बीमारी है, अनुपमा यह जान शॉक्ड हो जाएगी, डांस कंपटीशन के बाद देविका की डेथ का ट्रैक आने वाला है, जी हां! उसके पास बहुत कम समय बचा है, इस वजह से एक आखिरी बार अनुपमा से मिलने आई थी, और अब अब उसकी डेथ हो जाएगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!