TRENDING TAGS :
Anupamaa Upcoming: माही होगी प्रेग्नेंट, प्रार्थना के बच्चे को मारने की कोशिश करेगा गौतम
Anupama Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है, क्योंकि गौतम अब अपना असली रंग दिखाना शुरू करने वाला है।
Anupama Upcoming Twist
Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल लंबे समय से नंबर वन पर बना हुआ है, इससे साफ है कि अनुपमा टेलीविजन का सबसे अधिक पसंद किया जाना वाला शो बन चुका है। अनुपमा के मेकर्स कहानी में ऐसा जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आते हैं, जो दर्शकों का दिमाग घूमा देता है, वहीं अब फिर जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जी हां! गौतम एक बार फिर कोठारी परिवार और शाह परिवार को नाकों चने चबवाने वाला है, इतना ही नहीं वह प्रार्थना के बच्चे को भी मारने की कोशिश करेगा, आइए जानते हैं कि कहानी में क्या ट्विस्ट आने वाला है।
माही होगी प्रेग्नेंट
माही गौतम के प्यार में पूरी तरह पागल हो चुकी है, वहीं गौतम है कि माही को अपने चंगुल में फंसा चुका है, वह माही से प्यार नहीं करता, लेकिन कोठारी परिवार के बिजनेस पर अपना हक जताने और सबसे बदला लेने के लिए वो माही को अपने जाल में फंसा रहा है, माही गौतम के साथ सपने सजाने लगी है, गौतम माही के साथ एक रात गुजराने वाली है, जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो जाएगी, इसके बाद वह परिवार वालों से गौतम संग अपनी शादी की जिद करेगी, हालांकि वसुंधरा शादी के लिए तैयार हो जाएगी, लेकिन बाकी घरवालों नहीं मानेंगे, लेकिन अंत तक माही की जिद के आगे सब हार जाएंगे और शादी की तैयारियां शुरू हो जाएगी।
प्रार्थना के बच्चे को मारने की कोशिश करेगा गौतम
गौतम और माही की शादी फिक्स हो जाती है, जिसके बाद अब घर में शादी की तैयारियां शुरू होती है, इसके बाद से ही गौतम अपना असली रंग दिखाना शुरू करता है। शादी के फंक्शन के बीच गौतम प्रार्थना के बच्चे को मारने की कोशिश करेगा, वह प्रार्थना को धक्का देगा, लेकिन वह गिरते गिरते बच जाएगी, जिसके बाद अंश का गुस्सा प्रार्थना पर फूटेगा। फंक्शन के बीच में ही गौतम और अंश के बीच झड़प हो जाएगी। देखना दिलचस्प होगा कि अब गौतम आगे क्या मुश्किलें कोठारी परिवार के लिए लाने वाला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


