TRENDING TAGS :
Asarani Wife: अनोखी थी असरानी और उनकी पत्नी की लव-स्टोरी,जानिए कौन हैं असरानी की पत्नी क्या करती हैं
Who Is Asarani Wife: मशहूर एक्टर जो अपनी एक्टिंग की वजह से जाने जाते थे, 84 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया है, चलिए जानते हैं असरानी की पत्नी के बारे में
Asarani Wife Kon Hai (Image Credit- Social Media)
Asarani Wife: भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर जिन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड की ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में उनको देखा गया है। 20 अक्टूबर को जहाँ पूरा देश दिवाली सेलिब्रेट कर रहा था। मनोरंजन जगत का ये प्रसिद्ध सितारा हमेशा के लिए 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया। बता दे कि Asarani बीमार थे। सांस की बीमारी के चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर उनका देहांत हो गया है। चलिए जानते हैं असरानी की पत्नी के बारे में कौन हैं।
कौन हैं असरानी की पत्नी (Who Is Asarani Wife)-
असरानी की पत्नी का नाम मंजू असरानी है। जोकि 70 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने असरानी के साथ कई फिल्मों में काम किया है। वह 80 के दशक तक फिल्मों में एक्टिव रही है और फिर से दूरी बना ली। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि मंजू पब्लिक की नजरों से भी दूर ही रहती थी। वो काफी कम ही नजर आती थी। असरानी और उनकी पत्नी मंजू आज की ताजा खबर और नमक हराम में एक साथ काम कर चुके हैं। तो वही एक-दूसरे के दिल दे बैठे थे। जिसके बाद असरानी ने मंजू से विवाह कर लिया। मंजू असरानी एक डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। लेकिन उन्होंने उससे भी दूरी बना ली।
असरानी ने 300 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। जिसमें शोले में जेलर के उनके किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं। आज असरानी के देहांत से मनोरंजन जगत में एक सुनापन छा गया है। उनकी जगह अब कोई नहीं ले पाएगा। 70 के दशक से लेकर वर्तमान तक उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। असरानी और मंजू के कोई बच्चे नहीं है। असरानी के देहांत के बाद मंजू अकेली पड़ गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!