TRENDING TAGS :
एक और सोनम रघुवंशी... सो रहे पति तो सुला दी मौत की नींद, मामला जानकर कांप जाएगी रूह
Wife Killed Husband: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस एक्शन में है।
Wife Killed Husband
Wife Killed Husband: इन दिनों आपने सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी जैसे मामले कई पढ़े होंगे, जिसमें पत्नियां अपने प्रेमी के लिए पति की बेरहमी से हत्या कर देती हैं। अब ऐसा ही एक और ताजा मामला तेलंगाना के हैदराबाद से सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। मामला यही खत्म नहीं हुआ, महिला ने चालाकी दिखाते हुए पति की हत्या को दिल के दौरे का रूप देने की कोशिश की, लेकिन वह नाकयाम रही और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान जेलेला शेखर के रूप में हुई है, जबकि आरोपी महिला और मृतक की पत्नी का नाम चिट्टी है। शेखर और चिट्टी की शादी को 16 साल हो चुके थे और दंपति के दो बच्चे भी हैं। शेखर पेशे से कैब ड्राइवर था।
शादी के बाद चिट्टी का हरीश नामक युवक के साथ अफेयर चल रहा था। दोनों का रिश्ता कई दिनों तक गुप्त रहा, लेकिन एक दिन शेकर को अपनी पत्नी पर शक हुआ और उसने पत्नी पर नजर रखनी शुरू कर दी। इस बीच शेखर को पत्नी के अफेयर का पता चल गया। जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई।
पति शेखर को मामले का पता चलने के बाद चिट्टी और उसके प्रेमी को लगा कि शेखर उनके प्यार के रास्ते में बाधा बन रहा, जिसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या की प्लानिंग की। प्लानिंग को अंजाम देने के लिए चिट्टी ने शेखर के खाने में नींद की गोली मिला दी, जिसे खाकर शेखर गहरी नींद में सो गया।
पत्नी ने पति पर किया हमला
नींद की दवा की वजह से शेखर गहरी नींद ने सो गया, जिसके बाद चिट्टी ने फोन करके हरिश को घर बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर शेखर का गला घोंट दिया और उसके सिर पर वार किया। इतना ही नहीं, किसी को शक न हो इसलिए चिट्टी ने खुद ही डायल 100 पर कॉल करके इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर सरूरनगर पुलिस पहुंची। उन्होंने शेखर को अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पुष्टि की कि सिर में चोट लगने से शेखर की मौत हो गई।
एक्शन में पुलिस
शेखर की मौत के बाद पुलिस ने चिट्टी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। हालांकि, पहले तो चिट्टी ने साफ झूठ बोल दिया कि पति को हार्ट अटैक आया और वह गहरी नींद में सो रहा था इसी बीच उसकी मौत हो गई। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो चिट्टी ने सच कबूल लिया। उसने बताया कि उसका एक प्रेमी है, जिसके साथ मिलकर उसने पति की हत्या कर दी। फिलहाल चिट्टी पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन प्रेमी हरीश फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!