TRENDING TAGS :
चाकू से गोद डाला पति को चेहरा, देवर के प्यार में अंधी पत्नी ने पति को दी खौफनाक मौत
Wife Murder Husband For Lover: बिहार में पत्नी ने देवर के प्यार में पति की हत्या कर दी। पहले गोली मारी फिर चाकू से चेहरा गोद डाला। मामला प्यार, लालच और खून का खतरनाक संगम है।
Wife Murder Husband For Lover
Wife Murder Husband For Lover: पिछले दिनों मुस्कान रस्तोगी और सोनम रघुवंशी जैसे दिल दहला देने वाले केसेस सामने आए, जिसमें पत्नियों ने अपने प्रेमी के लिए पति की हत्या कर दी। अब ऐसा ही एक बिहार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो रिश्तों की सारी हदें पार कर गया है। यहां एक पत्नी ने देवर के प्यार में इतनी अंधी हो गई कि उसने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।
प्यार, पैसा और खून का खतरनाक खेल
यह पूरा मामला पटना के बख्तियारपुर का है। यहां पुलिस को सोमवार को धोबा नदी में एक आधी बोरे में बंद लाश मिली, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। जब पुलिस ने शव की पहचान की, तो पता चला कि यह रवाईच गांक का निवासी धीरज कुमार है। इसके बाद पुलिस धीरज के घर पहुंची और पत्नी शालू से पूछताछ की। हालांकि, जब पुलिस को पता चला कि शालू ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं करवाई तो पुलिस का शक बढ़ गया और सख्ती से पूछताछ करने पर शालू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पहले मारी गोली और फिर चाकू से गोद डाला चेहरा
पुलिस की जांच में सामने आया कि शालू का अपने पति के चचेरे भाई बालक से दो साल से अफेयर चल रहा था। बालक ने धीरज को झांसे में लेकर बर्थडे पार्टी के बहाने गाड़ी से धोबा नदी पुल पर बुलाया। जैसे ही धीरज गाड़ी से उतरा तो बालक ने धीरज की पीठ में दो गोली मारी दी और फिर उसके सिर और चेहरे पर चाकू से हमला कर उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की गई। इसके बाद लाश को बोरे में बांधकर नदी में फेंक दिया।
शादी के 3 साल, बच्ची सिर्फ डेढ़ साल की... फिर भी रचा खौफनाक प्लान
आपको बता दें कि धीरज और शालू की शादी को तीन साल हो चुके थे और दोनों की एक डेढ़ साल की बच्ची भी है। धीरज के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था। घर में कोई और बड़ा नहीं था, जिससे शालू को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था। शालू ने बताया कि धीरज ने हाल ही में जमीन बेचकर बड़ी रकम जमा की थी, जिस पर दोनों की नजर थी। पैसे हड़पने के बाद दोनों शादी की प्लानिंग थी।
पुलिस का एक्शन
इस मामले पुलिस ने घटनास्थल से 2 मोबाइल, एक महिला आरोपी और 2 लाख रुपये कैश बरामद किया है। मामले में कुल 5 लोग शामिल थे, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और 3 की तलाश जारी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge