×

आंखों में झोंका लाल मिर्च पाउडर...पैरों तले दबाया गला, प्रेमी के लिए पत्नी बनी पति की कातिल

Wife Kills Husband With Lover: देश भर में पत्नियों द्वारा अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों की हत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के तुमकुरू से सामने आया है।

Gausiya Bano
Published on: 29 Jun 2025 9:18 AM IST
Wife Kills Husband With Lover
X

Wife Kills Husband With Lover

Wife Kills Husband With Lover: हाल ही में ऐसी कई चिंताजनक घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें पत्नियां अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पतियों की हत्या करवा रही हैं। ये घटनाएं न सिर्फ पारिवारक मूल्यों और सामाजिक संरचना पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती बनती जा रही है। इनमें मुस्कान रस्तोगी, सोनम रघुवंशी, प्रगति यादव अन्य शामिल हैं। ऐसा ही एक मामला अब कर्नाटक के तुमकुरू जिले से सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और बड़ी ही चालाकी के साथ पति के शव को 30 किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया है।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला 24 जून का है, जिसका खुलासा अब पुलिस ने किया है। बताया गया है कि आरोपी महिला सुमंगला कल्पतरु कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में रसोइया का काम करती थी। उसका नागराजु के साथ अफेयर चल रहा था। हालांकि, जब महिला के पति शंकरमूर्ति को सुमंगला और नागराजु के अफेयर के बारे में पता चला और उसने इसे लेकर आपत्ति जताई तो दोनों ने मिलकर शंकरमूर्ति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

बेरहमी के कर दी पति की हत्या

पुलिस ने बताया कि हत्या वाले दिन सुमंगला ने सबसे पहले अपने पति की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाला और फिर लकड़ी के डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, सुमंगला ने इतनी क्रूरता के साथ आखिर में अपने पैरों में पति का गला दबाया और उसकी जान ले ली। जब शंकरमूर्ति ने दम तोड़ दिया तो सुमंगला और नागराजु ने शव को गन्ने की बोरी में भरकर एक खेत के कुएं में फेंक दिया।

कैसे हुआ खुलासा?

दरअसल, शंकरमूर्ति की हत्या के बाद नोनाविनकेरे पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को शंकरमूर्ति के फार्महाउस के बेड पर मिर्चा पाउडर और खींचातानी के कुछ सबूत मिले, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। इसके बाद पुलिस ने सुमंगला के कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स को चेक किया, जिसमें नागराजु से लगातार बातचीत की पुष्टि की गई। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में सुमंगला ने अपने जुर्म कबूल कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया है और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story