TRENDING TAGS :
एक और सोनम रघुवंशी! आसिफ के प्यार का दिशा पर चढ़ा बुखार, बिस्तर पर पति की ले ली जान
Nagpur Murder Case: तारोड़ी खुर्द इलाके में रहने वाली 30 साल की दिशा रामटेक का पति चंद्रसेन रामटेक लकवा का शिकार हो गया था। जिसके चलते वह बिस्तर पर पड़ गया था और उपचार चल रहा था।
Nagpur Murder Case
Nagpur Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड अभी भी लोगों की जुबान पर है। पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने मेघालय गये राजा रघुवंशी ने यह कभी भी नहीं सोचा था कि जिसके साथ उसने सात जन्म साथ निभाने के लिए फेरे लिये हैं। वह उसकी ही हत्यारन बन जाएगी। राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर बड़ी ही बेदर्दी के साथ राजा की हत्या कर दी।
ऐसा ही एक और दिल दहला देने वाला मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर बीमार पति को मौत की नींद सुला दिया। महिला अपने पति की हत्या करने के बाद पुलिस का काफी गुमराह करती रही। लेकिन पुलिस की सख्ती पर वह टूट गयी और जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस के मुताबिक तारोड़ी खुर्द इलाके में रहने वाली 30 साल की दिशा रामटेक का पति चंद्रसेन रामटेक लकवा का शिकार हो गया था। जिसके चलते वह बिस्तर पर पड़ गया था और उपचार चल रहा था। पति के बीमारी के बीच दिशा का आसिफ के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। जब चंद्रसेन को दिशा और आसिफ की आशिकी की भनक लगी तो उसने विरोध किया। दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा। तब दिशा ने पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक प्लानिंग कर डाली। दिशा ने प्रेमी आसिफ का घर बुलाया और फिर बिस्तर पर ही चंद्रसेन की हत्या कर डाली।
आसिफ ने चंद्रसेन की तकिया से चेहरा दबाकर हत्या की। पुलिस के मुताबिक शुरूआत में दिशा जांच को भटकाने की काफी कोशिश करती रही। उसने दावा किया पति की बीमारी के चलते मौत हो हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दिशा के दावे की पोल खोल कर रख दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चंद्रसेन की मौत की वजह दम घुटना सामने आया। इसके बाद पुलिस ने दिशा को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पुलिस की सख्ती पर दिशा ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने दिशा और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge