TRENDING TAGS :
Ashish Chanchlani ने Elli AvrRam संग कन्फर्म किया रिश्ता, शेयर की रोमांटिक तस्वीर
Ashish Chanchlani Girlfriend Elli AvrRam: आशीष चंचलानी ने मिस्ट्री वूमेन का चेहरा रिवील कर दिया है, जो कोई और नहीं बल्कि एली एवराम हैं|
Ashish Chanchlani Girlfriend Elli AvrRam
Ashish Chanchlani-Elli AvrRam: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर आशीष चंचलानी सुर्खियों में आ चुके हैं, जी हां! पिछले कुछ दिनों से आशीष चंचलानी अपनी लव लाइफ की वजह से हेडलाइन में बनें हुए हैं, पिछले दिनों ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसने तेजी से यूजर्स का ध्यान खींचा था, क्योंकि इस वीडियो में आशीष चंचलानी एक मिस्ट्री वूमेन संग नजर आ रहें हैं, वहीं अब आशीष चंचलानी ने उस मिस्ट्री वूमेन का चेहरा रिवील कर दिया है, जो कोई और नहीं बल्कि एली एवराम हैं, आशीष चंचलानी के इस पोस्ट को देख सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।
आशीष चंचलानी की गर्लफ्रेंड (Ashish Chanchlani Girlfriend Elli AvrRam)
यूट्यूबर आशीष चंचलानी अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं, चर्चाएं हैं कि आशीष चंचलानी को भी प्यार हो गया है, ये खबरें तब फैली जब आशीष चंचलानी ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह एक मिस्ट्री वूमेन संग नजर आ रहे थे, आशीष चंचलानी के उस पोस्ट के बाद से ही फैंस यही जानना चाह रहे थे कि आखिर आशीष चंचलानी के साथ नजर आ रही लड़की कौन हैं, वहीं अब आशीष चंचलानी ने खुद ही मिस्ट्री वूमेन का चेहरा दिखा दिया है।
आशीष चंचलानी ने थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से इंटरनेट पर तहलका मच गया है। दरअसल यूट्यूबर ने अभिनेत्री एली एवराम संग बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। आशीष चंचलानी एली एवराम को अपनी बाहों में लिए हुए हैं, उनके हाथ में बुके भी नजर आ रहा है, एली एवराम मुस्कुरा रहीं हैं। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए आशीष चंचलानी ने कैप्शन में लिखा, "फाइनली" इसके साथ उन्होंने रेड दिल वाला इमोजी भी बनाया। आशीष चंचलानी और एली एवराम की ये रोमांटिक तस्वीर वायरल हो गई है और अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें भी की जा रही है।
आशीष चंचलानी और एली एवराम की रोमांटिक तस्वीर देख जहां कुछ यूजर्स इन्हें कपल मानकर बधाईयां देने लगें हैं, वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिनका मानना है कि ये यकीनन आशीष और एली के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी तस्वीर है, हालांकि सच क्या है अभी साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge