TRENDING TAGS :
Ashish Warang Death: कौन थे आशीष वारंग, जिनका हुआ निधन, एयरफोर्स ऑफिसर से एक्टिंग तक का सफर
Ashish Warang Death: बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में सपोर्टिंग रोल अदा कर चुके अभिनेता आशीष वारंग अब इस दुनिया में नहीं रहे|
Ashish Warang Death
Ashish Warang Death: मनोरंजन जगत से 5 सितंबर को एक बेहद दुखद खबर सामने आई, जिसकी वजह से इंडस्ट्री में मातम छा गया है, जी हां! एक बेहद ही टैलेंटेड अभिनेता के गुजर जाने की खबर आ रही है, जिनका नाम आशीष वारंग है। अभिनेता आशीष वारंग 55 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आशीष वारंग लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इसी बीमारी की वजह से उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। आशीष वारंग के निधन के पुष्टि उनके भाई अभिजीत वारंग ने की है, आइए जानते हैं कि आशीष वारंग किन फिल्मों का हिस्सा थे।
आशीष वारंग का हुआ निधन
बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में सपोर्टिंग रोल अदा कर चुके अभिनेता आशीष वारंग अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनके यूं अचानक निधन की खबर सुन बॉलीवुड जगत के साथ ही उनके फैंस के बीच भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है, सभी सोशल मीडिया पर आशीष वारंग के निधन की खबर सुन दुख जाहिर करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं।
आशीष वारंग के निधन की जानकारी देते हुए उनके भाई अभिजीत वारंग ने लिखा, "वारंग आशीष दादा....आपको बहुत मिस करेंगे। पहले आपने बतौर एयर फ़ोर्स ऑफिसर देश की सेवा की और फिर एक्टिंग के टैलेंट से देश का दिल जीत लिया। हमने एक अच्छा इंसान खो दिया, हम आपको बहुत मिस करेंगे बड़े भाई।"
भारतीय वायु सेना में ऑफिसर थे आशीष वारंग
आशीष वारंग ने एक्टिंग में अपना लोहा मनवा ही लिया था, लेकिन उनके बारे में एक दिलचस्प बात बताएं तो वे एयरफोर्स में भी रह चुके थे, जी हां! आशीष वारंग ने एक्टिंग में आने से पहले इंडियन एयर फोर्स में एक ऑफिसर के रूप में राष्ट्र की सेवा की थी।
आशीष वारंग फिल्में
आशीष वारंग कई बड़ी फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभा चुके थे, वे अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार संग काम कर चुके थे, सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि साउथ और मराठी इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई थी। उनकी फिल्मों के बारे में बताएं तो उन्होंने दृश्यम, मर्दानी, मेरी प्यारी बिंदू, सिंबा, तांडव, द फैमिली मैन, सूर्यवंशी, सर्कस, एक विलेन रिटर्न्स जैसे कई फिल्मों में दिखाई दिए थे। आशीष वारंग आखिरी बार संजय निरंजन के डायरेक्शन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'बॉम्बे' में नजर आए थे। आशीष वारंग भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपने काम के जरिए वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!