TRENDING TAGS :
Asrani Family & Net Worth: जानिए कौन हैं असरानी की पत्नी, कितने हैं बच्चे व छोड़ गए कितनी संपत्ति
Asrani Family & Net Worth: हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता असरानी का निधन हो गया है, आइए जानते हैं कि उनकी पत्नी कौन हैं? साथ ही यह भी बताते हैं कि अपने पीछे वे कितने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं।
Asrani Family & Net Worth
Asrani Family & Net Worth: जहां एक तरफ पूरा देश दिवाली के उत्सव में डूबा हुआ है, हर तरह चकाचौंध भरी है, वहीं दूसरी ओर हिंदी सिनेमा की दुनिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जी हां! हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का दिवाली के दिन निधन हो गया, वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था, दिवाली के दिन दोपहर में उन्होंने अपना दम तोड़ दिया, जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, सोशल मीडिया पर फैंस और एक्टर गोवर्धन असरानी के निधन की खबर सुन दुख जाहिर कर रहें हैं, वहीं उनका परिवार भी बुरी तरह टूट गया है, आइए जानते हैं कि असरानी अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं और उनकी पत्नी कौन हैं।
कौन हैं असरानी की पत्नी (Who Is Asrani Wife)
असरानी का निधन दिवाली के दिन दोपहर करीब 3 बजे हुआ, वहीं उसी दिन रात 8 बजे उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। बता दें कि असरानी ने अपनी पत्नी को अपनी आखिरी इच्छा बताई थी, जिस वजह से उनका अंतिम संस्कार बेहद ही सादगी के साथ किया गया, वे अपने अंतिम संस्कार में भीड़ नहीं चाहते थे, इस वजह से एकदम गुपचुप तरीके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं अब यदि आपको असरानी की पत्नी के बारे में बताएं तो उनका नाम मंजू असरानी है, वह एक जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं, वे असरानी के साथ भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, उन्होंने 70-80 दशक तक फिल्मों में काम किया, इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली, साथ ही लाइमलाइट से भी दूर रहने लगीं।
असरानी के कितने हैं बच्चे (Who is Asrani Son)
गोवर्धन असरानी और मंजू असरानी ने शादी के कुछ समय बाद एक बेटे का स्वागत किया, असरानी और मंजू के बेटे का नाम नवीन असरानी है, जो लाइमलाइट की जिंदगी से बहुत दूर रहते हैं, उन्हें एक्टिंग या इस चकाचौंध भरी दुनिया में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है, नवीन असरानी एक डेंटिस्ट हैं, जो अहमदाबाद में रहते हैं।
असरानी छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति (Asrani Total Net Worth)
गोवर्धन असरानी पिछले कई दशकों से हिंदी सिनेमा की दुनिया पर राज कर रहें थे, उन्होंने कुछ दिनों पहले तक अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग की थी, और फिर अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और वे चल बसे। असरानी अपने कई दशकों के फिल्मी करियर में करीब 400 से अधिक फिल्मों को काम कर चुके थे, वे एक फिल्म के लिए तगड़ी फीस भी लेते थे, इसके अलावा वे टीवी और एडवरटाइजमेंट के जरिए भी काफी पैसे कमा लेते थे, उनकी टोटल नेटवर्थ 20-25 करोड़ रुपए बताई गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!