TRENDING TAGS :
Kashish Kapoor के घर से लाखों रुपए उड़ा ले गया ये शख्स, जानिए कितनी अमीर हैं एक्ट्रेस
Kashish Kapoor News: बिग बॉस 18 का हिस्सा बनकर सुर्खियां में आईं कशिश कपूर के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, दरअसल उनके घर से लाखों रुपए गायब हो गए हैं|
Kashish Kapoor Net Worth: बिग बॉस 18 फेम कशिश शर्मा को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सुनने को मिल रही है, दरअसल कशिश शर्मा के घर से 4.5 लाख रुपए कैश गायब हो गए हैं, उन्होंने अपनी आलमारी में इतना कैश रखा था। 4.5 लाख रुपए कैश गायब होने का इल्जाम कशिश कपूर ने अपने घर पर काम कर रहे नौकर सचिन कुमार चौधरी पर लगाया है। कशिश कपूर ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है, आइए इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
कशिश कपूर के घर लाखों की चोरी
बिग बॉस 18 का हिस्सा बनकर सुर्खियां में आईं कशिश कपूर के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, जी हां! कशिश कपूर के घर से लाखों रुपए गायब हो गए हैं, उन्हें लाखों रुपए का चूना उनके घर पर काम कर रहे नौकर ने ही लगाया है। बता दें कि कशिश कपूर के अंधेरी वाले घर पर चोरी हुई, उनकी आलमारी में 4.5 लाख कैश रखा था, उनका हाउस हेल्पर पैसों को लेकर फरार हो गया, कशिश कपूर के हाउस हैल्पर का नाम सचिन कुमार चौधरी बताया गया है, जिसके खिलाफ FIR दर्ज कर, अब पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कशिश के घर पर सचिन कुमार नाम का शख्स पिछले पांच महीनों से काम कर रहा था, वो सुबह 11:30 बजे कशिश के घर आता था और अपना काम पूरा करने के बाद दोपहर 1:00 बजे तक चला जाता था। कशिश कपूर ने अपनी आलमारी में टोटल 7 लाख रुपए रखे थे, लेकिन जब 9 जुलाई को उन्होंने पैसे निकालने के लिए अलमारी चेक की, तो वहां केवल 2.5 लाख ही बचे थे। जब से कशिश के 4.5 लाख रुपए गायब है, तभी से सचिन भी उनके घर काम करने नहीं आ रहा है, जिसके बाद कशिश ने सचिन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
कशिश कपूर नेट वर्थ
कशिश कपूर बिग बॉस के अलावा स्प्लिट्सविला जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुकीं हैं, उनका नाम अक्सर कंट्रोवर्सी में भी रहता है। कशिश कपूर मॉडलिंग, रियलिटी शो और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कमाई करती हैं। कशिश कपूर इंस्टाग्राम पर बेहद पॉपुलर हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं उनके नेट वर्थ के बारे में बताएं तो कशिश कपूर की टोटल नेटवर्थ 10 करोड़ रुपए है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!