×

Fatehpur News: फतेहपुर में जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़: सरगना समेत 3 गिरफ्तार, 1.50 लाख असली नकदी बरामद

Fatehpur News: खागा क्षेत्र के डीएसपी बृज मोहन राय ने बताया कि खागा कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह, एसओजी टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव समेत सर्विलांस और स्थानीय पुलिस टीम को सूचना मिली कि पनिहा बाबा तिराहा के पास कुछ संदिग्ध नकली नोटों के साथ खड़े हैं।

Ramchandra Saini
Published on: 10 July 2025 9:06 PM IST
Fatehpur News: फतेहपुर में जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़: सरगना समेत 3 गिरफ्तार, 1.50 लाख असली नकदी बरामद
X

फतेहपुर में जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़  (photo: social media )

Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस और एसओजी टीम को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नकली करेंसी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना परवेज सिद्दीकी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ₹22,500 मूल्य के नकली नोट और ₹1,50,000 असली नकद बरामद किए गए हैं।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्यवाही

खागा क्षेत्र के डीएसपी बृज मोहन राय ने बताया कि खागा कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह, एसओजी टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव समेत सर्विलांस और स्थानीय पुलिस टीम को सूचना मिली कि पनिहा बाबा तिराहा के पास कुछ संदिग्ध नकली नोटों के साथ खड़े हैं।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया:

• परवेज सिद्दीकी पुत्र आबिर हसन (36 वर्ष)

• उस्मान पुत्र अबरार अहमद (40 वर्ष)

• गुफरान पुत्र रहीम (27 वर्ष)

तीनों आरोपी कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

बरामदगी और आपराधिक इतिहास

• बरामद नकली नोट: ₹500 के 45 नोट (कुल ₹22,500)

• नकली नोटों की बिक्री से अर्जित असली रकम: ₹1,50,000

• मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किए हैं

• मुख्य आरोपी परवेज सिद्दीकी के खिलाफ पहले से 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुराना मामला बना गिरफ्तारी की वजह

गौरतलब है कि 20 जून 2025 को परवेज सिद्दीकी ने एक जन सेवा केंद्र में ₹22,500 नकद जमा कराया था। जब यह राशि खागा कस्बे के एचडीएफसी बैंक में जमा की गई, तो बैंक कर्मचारियों ने नोटों को नकली घोषित किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसी मुकदमे की तफ्तीश में यह कार्रवाई की गई।

जांच जारी, गिरोह का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

एसओजी टीम यह भी जांच कर रही है कि परवेज सिद्दीकी जाली नोटों की आपूर्ति महाराजगंज से करता था और फतेहपुर में उसे गिरोह के अन्य सदस्यों के सहयोग से चलवाता था। गिरोह के तीन सदस्य पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story