TRENDING TAGS :
Baaghi 4 Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 हिट रहेगी या फ्लॉप, जाने कलेक्शन
Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 पहले दिन कितना करेगी कलेक्शन जाने
Baaghi 4 Collection Day 1 (Image Credit-Social Media)
Baaghi 4 Collection Day 1: साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म बागी 4 के टीजर के बाद फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। इस बार बागी 4 में टाइगर श्रॉफ का सामना संजय दत्त के साथ होने वाला है। टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से रोनी के रोल में वापसी कर रहे हैं।जबकी उनकी पूरी कास्ट को बदल दिया गया है। चलिए जानते हैं बागी 4 पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी।
बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1 (Baaghi 4 Box Office Collection Day 1)-
बागी 4 में संजय दत्त, हरनाज़ कौर संधू, सोनम बाजवा, उपेंद्र लिमये और श्रेयस तलपड़े भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। टाइगर अपने बहुचर्चित किरदार रॉनी के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह आगामी बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर, एक्शन से भरपूर बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त है।
बागी 4 के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों को लग रहा है की फिल्म में काफी ज्यादा खून खराब देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि टाइगर श्रॉफ हरनाज़ संधू से प्यार करते हैं। लेकिन हरनाज़ संधू के बारे में जब भी टाइगर श्रॉफ सबको बताते हैं टीबी सब कहते हैं कि ऐसी कोई लड़की ही नहीं है। श्रेयश तलपड़े कहते हुए नजर आते हैं कि रॉनी सदमें में है, उसको कोई बीमारी हो गई है। लेकिन रोनी इस बात को मनाने के लिए तैयार नहीं है। इससे पता चलता है कि बागी 4 की कहानी भ्रम और काल्पनिक आघात के इर्द-गिर्द बुनी गई हो सकती है। अब क्या सच्च है, इसको जानने के लिए दर्शकों को अपनी नज़दीकी सिनेमाघरो में जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी। जो 5 सितंबर को रिलीज होगी।
2016 में रिलीज़ हुई टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अभिनीत पहली फिल्म ने 37 करोड़ रुपये के बजट में दुनिया भर में 125.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी.बागी 2 ने दुनिया भर में 257 करोड़ रुपये की कमाई की। बागी 3 (2020) में रिलीज हुई थी और उसने बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब बागी 4 के ट्रेलर रिलीज के बाद जो उत्साह दर्शकों के बीच है। उसे देखते हुए लग रहा है कि बागी 4 पहले दिन 7 से 9 करोड़ (Baaghi 4 Day 1 Collection) तक कमा सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!