TRENDING TAGS :
Baaghi 4 Trailer: इंतजार हुआ खत्म जानिए कब रिलीज होगा बागी 4 का ट्रेलर
Baaghi 4 Trailer Release Date: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा की फिल्म बागी 4 के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने
Baaghi 4 Trailer Release Date (Image Credit- Social Media)
Baaghi 4 Trailer: बॉगी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त से टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है। बागी 4 का टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें काफी ज्यादा खून-खराबा देखने को मिला है। जिसकी वजह से कहीं ना कहीं Baaghi 4 के टीजर को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा निगेटिव रिव्यू मिला है। तो वहीं Baaghi 4 को रणवीर कपूर की एनिमल मूवी की काफी तक बता दिया गया है। इन सबके बीच अब जाकर Baaghi 4 का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। जिसकी डेट आज सामने आई है, चलिए जानते हैं कब तक रिलीज होगा बागी 4 का ट्रेलर
बागी 4 का ट्रेलर कब आएगा (Baaghi 4 Trailer Release Date In Hindi)-
2016 में टाइगर श्रॉफ ने बागी के माध्यम से रॉनी बनकर दर्शकों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। तो वहीं बागी 4 की तीन किस्ते आ चुकी हैं। तीनों किस्तों की कहानियाँ अलग-अलग थी। सिर्फ कहानी ही नहीं फिल्म की एक्ट्रेस भी बदलती रही हैं। अब जाकर बागी 4 आ रही है। जिसकी भी कहानी के साथ ही साथ कास्ट में भी बदलाव किया गया है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित Baaghi 4 में संजय दत्त विलेन के किरदार में तो वहीं सोनम बावेजा और हरनाज कौर सिंधू हैं।
फिल्म का टीजर देखकर लग ही गया है कि फिल्म में दर्शकों को खून-खराबा और एक्शन भर-भरकर देखने को मिलने वाला है। जिसकी वजह से हो सकता है कि सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को ए रेटिंग दी जाए। जोकि हाल हि रजनीकांत की रिलीज हुई फिल्म कूली को दी गई है। Baaghi 4 के टीजर को जहाँ सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार के रिव्यू मिले हैं। तो वहीं Baaghi 4 के पहले गाने को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है।
अब जाकर दर्शकों को Baaghi 4 के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। बता दे कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बागी 4 का ट्रेलर इस महीने के अंत में यानि 30 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा। Baaghi 4 के ट्रेलर से कहीं ना कहीं ये अंदाजा लग जाएगा कि फिल्म की कहानी में इस बार क्या नया देखने को मिलेगा। और फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आएगी इसके बारे में तो जानकारी 5 सितंबर 2025 को ही पता चलेगा। जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। क्या बागी की अन्य किस्तों की तरह ही Baaghi 4 भी दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ने में सफल साबित होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!