TRENDING TAGS :
Battle of Galwan Cast: सलंमान खान की युद्ध ड्रामा मूवी बैटल ऑफ गलवान की कास्ट पर आया अपडेट
Battle of Galwan Movie Cast: सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएंगी लीड रोल में अपडेट आय़ा सामने
Battle of Galwan Cast (Image Credit- Social Media)
Battle of Galwan Movie: सलमान खान की फिल्म सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान (Salman Khan) अब रियल लाइफ हीरो की भूमिका निभाने जा रहे हैं। अक्षय कुमार की राह पर निकल चुक हैं। अब वो भी वॉर से संबंधित फिल्म बनाने जा रहे हैं। ऐसी जंग जोकि हथियारों से नहीं लड़ी गई थी। इसके बाद भी जीत हासिल की थी, भारत ने, उन्ही भारत के बहादुर सैनिकों की कहानी सलमान खान बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने वाले हैं। Battle of Galwan का फर्स्ट ग्लिम्प्स रिलीज कर दिया गया है। अब जाकर फिल्म की कास्ट पर अपडेट आया है।
बैटल ऑफ गलवान मूवी कास्ट (Battle of Galwan Movie Cast)-
बैटल ऑफ गलवान मूवी में सलमान खान लीड रोल में होंगे। इसके अलावा उनके अपोजिट कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएंगी, इसपर अपडेट आया है। शूटआउट एड लोखंडवाला के लिए मशहूर अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म सलमान खान के साथ चित्रांगदा की पहली ऑन-स्क्रीन सह-अभिनय होगी। इसके बारे में खुद कंफर्मेशन फिल्म के निर्देशन लाखिया ने किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैंने जब से चित्रांगदा का 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' और 'बॉब बिस्वास' में शानदार अभिनय देखा है, तब से मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था। "
उन्होंने आगे कहा, "हम बैटल ऑफ़ गलवान के कलाकारों में चित्रांगदा सिंह का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं । चित्रांगदा स्क्रीन पर ताकत और संवेदनशीलता का एक दुर्लभ मिश्रण लेकर आती हैं क्योंकि उनका स्त्री पक्ष सलमान सर की गंभीर लेकिन शांत ताकत के साथ पूरी तरह मेल खाता है।" जिससे क्लियर होता है कि Battle Of Galwan में सलमान खान के अपोजिट चित्रांगदा नजर आएंगी। अब देखने लायक होगा कि दोनों की जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं।
फिल्म के निर्माताओं ने बताया है कि बैटल ऑफ गलवान फिल्म इतिहास की सबसे भीषण लड़ाइयों में से एक पर आधारित है। एक ऐसी लड़ाई जो बिना एक भी गोली चलाए लड़ी गई थी। समुद्र तल से 15,000 फीट से भी ज्यादा ऊँचाई पर लड़ी गई, इस लड़ाई को भारत के साहस और लचीलेपन का प्रतीक माना जाता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge