TRENDING TAGS :
Bhool Chuk Maaf Review: साल की सबसे मजेदार फिल्म, भूल चूक माफ का आया फर्स्ट रिव्यू
Bhool Chuk Maaf Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ का आया पहला रिव्यू, जानिए कैसी है फिल्म
Bhool Chuk Maaf Review (Image Credit- Social Media)
Bhool Chuk Maaf Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। लगातार फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव होते जा रहा था। पहले भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने से इंकार कर दिया था। और फिल्म के रिलीज के एक दिन पहले ही घोषणा की फिल्म सिनेमाघरों की जगह प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन अब जाकर Bhool Chuk Maaf सिनेमाघरों में 23 मई 2025 को रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म का पहला रिव्यू सोशल मीडिया पर आया है।
भूल चूक माफ मूवी रिव्यू (Bhool Chuk Maaf Movie Review In Hindi)-
राजकुमार राव और वामिक गब्बी की फिल्म सिनेमाघरों में 23 मई 2025 को रिलीज होगी। फिल्म निर्मताओं ने एक विशेष पूर्वावलोकन दिखाने के बाद दिल्ली के लिए हंसी और उत्साह से भरी एक मनोरंजक रील जारी की है। दिल्ली में एक अति व्यस्त ऑडिटोरियम से बाहर निकलते समय दर्शकों की प्रतिक्रिया वास्तविक खुशी और जोरहार ठहाकों से भरी हुई थी। Bhool Chuk Maaf देखने के बाद दर्शकों ने कहा कि- "साल की सबसे मजेदार फिल्म, मैं कई सालों से इस तरह नहीं हँसा, तो वहीं एक यूजर ने लिखा-" राजकुमार राव एक दंगाई हैं- "वामिका गब्बी की तरह, क्या रहस्योद्धाघटन है",
फिल्म के रिलीज से कुछ दिन पहले ही दिल्ली में होने वाले प्रीव्यू की चर्चा इस पारिवारिक मनोरंजन फिल्म के लिए जोर पकड़ रही है। करण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म Bhool Chuk Maaf में राजकुमार राव ने रंजन नामक एक ऐसे दूल्हा की भूमिका निभाई है जो प्यार में हमेशा बदकिस्तम रहता है। इसमें जेन-जेड की प्रिय वामिका गब्बी भी हैं।
फिल्म की कहानी रोमांटिक लव-स्टोरी पर आधारित है। जिसमें रंजन तितली से प्यार करता है और उससे विवाह करना चाहता है। लेकिन तितली के पिता शर्त रखते हैं कि यदि उसे सरकारी नौकरी मिल गई तो वो उसका विवाह तितली से करा देंगे। जिसके बाद रंजन भगवान से प्रार्थना करता है और मन्नते मांगता है, उसकी मन्नत पूरी हो जाती है और उसकी सरकारी नौकरी लग जाती है। जिसके बाद उसके शादी की तैयारी शुरू होती है। लेकिन उसकी शादी की रस्म हल्दी पर ही जाकर रूक जाती है। उससे आगे बढ़ती ही नहीं है। जिसके बाद रंजन परेशान हो जाता है कि आखिर उसने ऐसा क्या किया है कि जिसकी वजह से उसकी और तितली की शादी अच्छे से संपन्न नहीं हो पा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!