TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 से निकलते ही Baseer Ali और Nehal की टूटी दोस्ती, किया अनफॉलो
Bigg Boss 19 Baseer Ali Nehal: बिग बॉस 19 से बसीर अली और नेहल का हुआ एविक्शन, बाहर आते ही दोनों ने तोड़ी दोस्ती
Bigg Boss 19 Baseer Ali Nehal Unfollowed Eachother On Instagram (Image Credit-Social Media)
Bigg Boss 19 Baseer Ali Nehal : बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से पिछले हफ्ते नेहल और बसीर अली का एविक्शन हो गया है। बसीर अली के एविक्शन ने सबको शॉक्ड कर दिया है। Bigg Boss 19 में कुछ हफ्तों से देखा जा रहा था कि बशीर अली और नेहल के बीच लगातार नजदिकियाँ बढ़ रही थी। जिसकी वजह से नेहल और फरहाना की दोस्ती भी टूट गई है। तो वहीं घर के बाहर इन दोनों के बीच नई लव-स्टोरी पनपन रही है। लेकिन इनकी लव-स्टोरी एक हफ्ते भी नहीं चली और दोनों एविक्ट हो गए। तो वहीं अब बाहर आकर दोनों के बीच की दोस्ती भी टूट गई है।
बिग बॉस 19 बसीर अली और नेहल की टूटी दोस्ती दोनों ने किया अनफॉलो (Bigg Boss 19 Baseer Ali And Nehal Unfollowed Eachother On Instagram)-
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में बसीर अली और नेहल के बाहर आने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से दोस्ती तोड़ दी है। बता दे कि बसीर अली और नेहल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। जिससे क्लियर हो गया है। कि नेहल और बसीर अली ने आपस में एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया है।
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में बसीर अली दुबारा री-एंटर कर सकते हैं। क्योंकि इनको टॉप-5 में देखा जा सकता है। बिग बॉस 19 से बसीर अली एविक्ट हो गए हैं। बिग बॉस 19 से बसीर अली के एविक्ट होने से दर्शक काफी ज्यादा नाराज है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






