TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 में Baseer Ali की होगी वापसी लेकिन वाइल्ड कार्ड के तौर पर नहीं
Bigg Boss 19 Baseer Ali: बिग बॉस 19 में बसीर अली के एविक्शन से हर कोई नाराज है तो वहीं हो सकती है बशीर अली की बिग बॉस के घर में एंट्री
Bigg Boss 19 Basheer Ali Re-enter (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Baseer Ali: बिग बॉस 19 में पिछले हफ्ते काफी शॉकिंग एविक्शन हुआ है। जहाँ पर दर्शकों को लग रहा था कि यदि Bigg Boss 19 में डबल एविक्शन हुआ तो नेहल और प्रणीत मोरे दोनों एविक्ट होंगे। लेकिन प्रणीत एविक्ट नहीं हुए उनकी जगह बसीर अली का एविक्शन हो गया। जिसने जनता के साथ ही साथ घरवालों को भी शॉक्ड कर दिया। जिसके बाद लगाातर सोशल मीडिया पर बशीर अली के वापसी की बाते होने लगी। तो वहीं अब जाकर बशीर अली की वापसी पर अपडेट आया है।
बिग बॉस 19 बसीर अली की होगी वापसी (Bigg Boss 19 Baseer Ali Re-Enter)-
Bigg Boss 19 में बसीर अली के एविक्शन से हर कोई शॉक्ड है। तो वहीं जब बसीर अली से Bigg Boss 19 में उनकी वापसी पर सवाल पूछा गया। तब बसीर ने बताया कि यदि बिग बॉस उनको बुलाते हैं तो उनको जाना पड़ेगा। तो वहीं इन सबके बीच अब जाकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि Bigg Boss 19 में बसीर अली की इस वीकेंट के वॉर पर री-एंट्री होगी।। लेकिन एक गेस्ट के रूप में बसीर अली Bigg Boss 19 वीकेंट के वॉर पर वापसी करेंगी। लेकिन वो घर में नहीं रहेंगे।
तो वहीं बसीर के एविक्शन पर अन्य कंटेस्टेंट का भी रिएक्शन आया है सबके अनुसार बसीर अली का एविक्शन काफी ज्यादा शॉकिंग रहा है। तो वहीं बसीर अली को टॉप -5 में देखा जा रहा है।
यदि बसीर अली Bigg Boss 19 में री-एंटर करते हैं तो गेम की टीआरपी देखने लायक होगी। लेकिन अभी तक ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं की गई है कि बिग बॉस 19 में बसीर अली वाइल्ड कार्ड के रूप में एंटर लेगें। तो वहीं इस वीक अभिषेक और अशनूर की गलती से पूरा घर नॉमिनेट हो गया है। जिसके पीछे की वजह कहीं ना कहीं मृदुल भी बने हैं। क्योंकि उनके पास अवसर था अभिषेक और अशनूर को एविक्ट करना लेकिन उन्होंने दोनों को बचाया, जिसके बाद पूरा घर नॉमिनेट हो गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






