Bigg Boss 19 में Amaal Mallik और Tanya Mittal का रिश्ता हुआ पक्का, नीलम ने कहा- जीजा

Bigg Boss 19 Live: बिग बॉस 19 में अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच कुछ तो पक रहा है, जिसकी चर्चा हर तरफ है, अब जाकर नीलम गिरी ने इस रिश्ते को नई हवा दे दी है

Shikha Tiwari
Published on: 24 Sept 2025 2:09 PM IST
Bigg Boss 19 Live Update
X

Bigg Boss 19 Neelam Giri Says Amaal Mallik Jiju (Image Credit- Social Media)

Bigg Boss 19 Live: बिग बॉस 19 में इस समय बॉलीवुड से लेकर, यूट्यूबर, इंफ्लूएंशर, टीवी जगत और भोजपुरी सिनेमा से जुड़े सितारे आएं हैं। तो वहीं हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही Bigg Boss 19 को होस्ट कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में कुछ जोड़िया बनती हुई नजर आ रही हैं। जिसकी चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर Bigg Boss 19 तक के सदस्यों के बीच देखने को मिल रही है। उसी में से एक जोड़ी बॉलीवुड सिंगर Amaal Mallik और इंफ्लूएंशर Tanya Mittal की है। जिनके लव-अफेयर्स को अब कही ना कहीं घरवालों ने भी स्वीकार कर लिया है।

बिग बॉस 19 में नीलम गिरी ने अमाल मलिक को जीजा कहा (Bigg Boss 19 Neelam Giri Said Amaal Mallik JiJa)-

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में सभी को पता है कि तान्या मित्तल और नीलम गिरी काफी अच्छी दोस्त हैं। दोनों अक्सर एक साथ नजर आती हैं। तो वहीं नीलम गिरी कुछ दिन पहले खुद अमाल मलिक के साथ फर्ल्ट कर रही थी। जिसके बाद जीशान और तान्या ने उनसे पूछा की तेरे मन में सच में उसके लिए फिलिंग तो नहीं है। जिसपर नीलम गिरी ने कहा कि नहीं तान्या तू भी फर्ल्ट कर, जिसपर तान्या मलिक ने मना कर दिया।

तान्या मलिक हमेशा कहती हैं कि वो विधायक से शादी करेंगी। लेकिन उनको अक्सर अमाल मलिक के आसपास देखा जाता है। तो वहीं तान्या ने टॉस्क के दौरान कहा कि अमाल मलिक को इलाइची का पानी पिलाने के लिए यदि उनको ग्वालियर से फ्लाइट लेकर आना पड़ेगा तो वो भी करेंगी। इन सबके बीच घरवालों के बीच ही नहीं अपितु बाहर भी दोनों के बीच अफेयर्स के चर्चे हो रहे थे। इन सबके बीच नीलम गिरी ने तान्या मलिक के सामने अमाल मलिक को जीजा कहकर पुकारा है। जिससे कहीं ना कहीं उनके रिश्ते पर नीलम गिरी ने मुहर लगा दी है। लेकिन अमाल मलिक पहले ही बता चुके हैं कि वो बाहर किसी और से प्यार करते हैं।



1 / 9
Your Score0/ 9
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!