TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar पर डबल एविक्शन, तो वहीं सलमान खान भड़के घरवालो पर अमाल और गौरव भिड़े
Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 में होगा डबल एविक्शन तो वहीं सलमान खान लगाएंगे इन कंटेस्टेंट की क्लास, जाने क्या होगा
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Update (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 वीकेंट का वॉर की शूटिंग शुरू हो गई है। तो वहीं सलमान खान ने पिछले हफ्ते घर में जो-जो हुआ है। उन सभी पर बात की है। इसके साथ ही सलमान खान ने इस वीक Bigg Boss 19 में डबल एविक्शन को लेकर अनॉउंसमेंट की है। चलिए जानते हैं Bigg Boss 19 वीकेंट के वॉर पर क्या हुआ है।
बिग बॉस 19 वीकेंट का वॉर पर क्या हुआ (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Update)-
सलमान खान ने तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट की दोस्ती पर सवाल उठाए हैं। सलमान ने तान्या का समर्थन किया, जब घरवालों ने उन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि तान्या कभी आप सब के बारे में बात नहीं करती, बल्कि आप लोग तान्या के बारे में ही बात करते रहते हैं। यहीं नहीं सलमान खान ने नेहल और नीलम गिरी पर गुस्सा निकाला है।
सलमान खान ने आज रात तान्या मित्तल के लिए कड़ा रुख अपनाया! ☆ सलमान ने नीलम से सीधे कहा, "तान्या ने कभी तुम्हारे पीछे कुछ नहीं बोला, वो तुम्हारी सच्ची दोस्त थी, पर तुम लोग हमेशा उसके पीछे बात करते थे।" सलमान ने यह भी कहा, "नीलम सिर्फ तान्या के वजह से नहीं दिखती, और तान्या भी सिर्फ नीलम के वजह से नहीं। यही बात अशनूर और अभिषेक के लिए भी लागू होती है।" सलमान ने नेहल चुडासमा की आलोचना की और उन्हें चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने और तान्या को अलग-थलग करने की कोशिश करने के लिए बुलाया। इस बात पर प्रकाश डाला गया कि हर हफ्ते समीकरण कैसे बदलते हैं, "जो एक समय पर एक दूसरे के बारे में मैं क्या-क्या बोलता था, आज वही एक दूसरे के साथ हैं। सलमान खान ने नेहल और बसीर का उदाहरण दिया।
Gaurav Khanna और Amaal Mallik के बीच बहस हुई है. सलमान खान ने घरवालों से कहा कि तान्या गलत नहीं थीं, और गौरव उनकी बात से सहमत थे।
अमाल ने फिर गौरव से कहा, "क्या तुम्हें लगता है कि सलमान सर की हर बात से तुम्हें हमेशा सहमत होना चाहिए?"
गौरव ने जवाब दिया, "उन्होंने ज़रूर कुछ देखकर कहा होगा।" अमाल ने जवाब दिया, "हम सिर्फ़ सहमत नहीं होंगे. हम जो देखेंगे, उस पर विश्वास करेंगे।"
सलमान खान ने Nehal Chudasma को कोसा, सलमान ने निहाल से कहा "तुम क्यों सब पे भड़क रही थी.तुम्हारी भी तो Basheer Ali से शुरू में नहीं बनती थी.
तो वही रिपोर्ट की माने तो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



