TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Wild Card: बिग बॉस 19 में होगी पुराने कंटेस्टेंट की वापसी, जाने कौन-कौन आएगा वापस
Bigg Boss 19 Wild Card: बिग बॉस 19 में होगी एक्स कंटेस्टेंट की वापसी जानिए कौन-कौन से कंटेस्टेंट आएंगे वापस बिग बॉस 19 में
Bigg Boss 19 Wild Card (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Wild Card: बिग बॉस 19 को मेकर्स सुपरहिट बनाने के लिए हर रोज कुछ ना कुछ नया कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही Bigg Boss 19 में मेकर्स ने शहबाज बादेशाह को बतौर वाइल्ड कार्ड के तौर पर बुलाया लेकिन शहबाज भी कुछ खास शो के लिए नहीं कर पा रहे हैं। जिसकी वजह से शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। तो वहीं Bigg Boss 19 की टीआरपी गिरने की वजह से शो में नया ट्वीस्ट लाने के लिए Bigg Boss 19 के मेकर्स पुरानी चाल एक बार फिर से चलने की कोशिश कर रहे हैं। और घर में पुराने कंटेस्टेंट की वापसी कराने की सोच रहे हैं। ताकि Bigg Boss 19 में कुछ नया ट्वीस्ट आए। चलिए जानते हैं Bigg Boss 19 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट बतौर वािल्ड कार्ड के रूप में वापस आएंगे।
बिग बॉस 19 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (Bigg Boss 19 Wild Card Entry)-
मीडिया रिपोर्ट कि माने तो Bigg Boss 19 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में Bigg Boss के पुराने कंटेस्टेंट को लाया जाएगा। इससे पहले भी ये ट्रिक बिग बॉस द्वारा अपनाया जा चुका है। जब शो की टीआरपी गिरती हुई नजर आती थी। इस बार फिर से Bigg Boss के मेकर्स ऐसा की कुछ प्लैन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो एक बार फिर से Bigg Boss 19 में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंतं की वापसी होगी। तो वहीं इनके साथ ही बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रजत दलाल की वापसी होगी।
यदि ये खबर सच हुई तो राखी सावंत के बिग बॉस 19 में आने की वजह से शो में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। क्योंकि राखी सावंत काफी पिछली बार भी जब बिग बॉस 14 में आई थी। तो उन्होंने शो की टीआरपी को बढ़ा दिया और शो में काफी ड्रामे किए थे। यदि वो Bigg Boss 19 में आएगी तो जरूर शो की टीआरपी में बढ़ोत्तरी होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



