TRENDING TAGS :
Coolie Collection Day 1: कूली ने एडवांस बुकिंग में तोड़े रिकॉर्ड, पहले दिन करेगी छप्पड़ फाड़ कमाई
Coolie Advance Booking Report: रजनीकांत और आमिर खान की फिल्म कूली ने रिलीज से पहले ही बेच डाले इतने टिकट की बन गया इतिहास
Coolie Collection Day 1 (Image Credit- Social Media)
Coolie Advance Booking Report: लोकेश कनगराज द्वारा निर्मित रजनीकांत की इस साल की सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार की जाने वाली फिल्म कूली का ट्रेलर जब रिलीज किया गया था। तब फिल्म के ट्रेलर को मिला-जुला रिव्यू मिला था। लेकिन कूली मूवी की जैसे ही एडवांस बुकिंग शुरू हुई फिल्म ने सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर लग रहा है। कि Coolie Movie रजनीकांत की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने वाली है। चलिए जानते हैं एडवांस बुकिंग में कूली मूवी ने अभी तक कितने टिकट बेचे हैं।
कूली कलेक्शन डे 1 (Coolie Collection Day 1)-
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और दिग्गज रजनीकांत द्वारा अभिनीत सन पिक्चर्स की धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर फिल्म कुली द पावरहाउस भारत और विदेशों में उत्साह की लहर पैदा कर रही है। 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही देश के प्रमुख टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर 12 लाख से ज्यादा टिकट बेचकर इतिहास रच दिया है। यह आँकड़ा किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अग्रिम टिकट बिक्री में अब तक का सबसे ज्यादा है। जिसने Coolie को हाल के दिनों में सबसे प्रतीक्षित सिनेमाई घटनाओं में से एक के रूप में स्थापित कर दिया है।
रिलीज से पहले ही चर्चा ने अच्छी कमाई में तब्दील हो गई है। ट्रेड अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ रूपए का आकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि खास तौर पर प्रभावशाली है क्योंकि यह रिलीज से कुछ दिन पहले ही पहुँच गई है, जो कई भाषाओं में शानदार शुरूआत का संकेत है। Coolie Movie को ना केवल तमिल और तेलुगु बजारों में बल्कि इसके हिंदी संस्करण में भी जबरदस्त सफलता मिल रही है। फिल्म की अग्रिम बुकिंग की लहर महानगरों टियर-2 केंद्रों और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में फैल गई है। उत्तरी अमेरिका में Coolie ने पहले ही 17 लाख अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की अग्रिम बिक्री कर ली है और इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल प्रीमियर बनने के करीब पहुँच गई है। और कबाली को पीझे छोड़ने में बस कुछ ही कदम दूर है। तो वहीं कूली का अग्रिम बजट 350 करोड़ से लेकर 400 करोड़ रूपए के बीच बताया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!