TRENDING TAGS :
Coolie Movie: 14 अगस्त से पहले रिलीज़ होगी कुली, जानिए कब
Coolie Movie Pre-Release: कुली मूवी 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार है, लेकिन इसी बीच अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठेंगे|
Coolie Movie Pre-Release (Photo- Social Media)
Coolie Movie Pre Release Event: रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म कुली की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, दर्शकों की उत्सुकता उतनी तेजी से बढ़ रही है, जी हां! रजनीकांत एक बार फिर अपने एक्शन सीन से दर्शकों का होश उड़ाने के लिए तैयार हैं। कुली मूवी 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार है, लेकिन इसी बीच अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठेंगे, जी हां! कुली 14 अगस्त से पहले रिलीज़ हो रही है, आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
14 अगस्त से पहले रिलीज़ होगी कुली
कुली मूवी की रिलीज में सिर्फ कुछ दिन रह गए हैं, फिर भी फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी अपडेट सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस और दर्शक खुश हो जा रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुली की एडवांस बुकिंग भी धड़ल्ले से हो रही है, सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों तक रजनीकांत की कुली का क्रेज देखने को मिल रहा है, जिस तरह का हाइप फिल्म को लेकर बना हुआ है, उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करेगी, लगातार चर्चाओं को बनी कुली से जुड़ी एक खास जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक दर्शक इस फिल्म को 14 अगस्त से पहले देख सकेंगे।
रजनीकांत की कुली से जुड़ी जो ताजा अपडेट सामने आई है, उसके मुताबिक कुली मूवी का प्री रिलीज़ इंवेट होने वाला है, जी हां! मुंबई में हिंदी दर्शकों के लिए प्री रिलीज़ इवेंट रखा जाएगा, जहां दर्शक इस फिल्म को एंजॉय कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि 11 अगस्त को ये प्री रिलीज़ इवेंट होगा, यानी कि कुछ दर्शक 11 अगस्त को ही इस फिल्म को थिएटरों में देख पाएंगे, वहीं ऐसी भी चर्चाएं हैं कि इस दौरान अनिरुद्ध का लाइव इवेंट भी हो सकता है।
रजनीकांत की कुली मूवी उनकी मच गई फिल्मों में से एक है, इस फिल्म में बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे, जिसके लिए दर्शक और अधिक एक्साइटेड हैं। बता दें कि रजनीकांत के साथ इस फिल्म में नागार्जुन, आमिर खान श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनीं जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से भरपूर कुली 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!