TRENDING TAGS :
Coolie Movie के लिए Aamir Khan ने किया इतना बड़ा बलिदान, सुनकर उड़ जाएंगे होश
Coolie Movie Aamir Khan: रजनीकांत के लिए आमिर खान ने किया इतना बड़ा बलिदान कहा, उनके साथ काम करना बहुत बड़ी बात है
Coolie Movie Aamir Khan Fees (Image Credit-Social Media)
Coolie Movie : रजनीकांत की फिल्म जिसमें आमिर खान और नागार्जुन अहम भूमिकाओं में कल 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में आमिर खान का रोल कुछ खास नहीं है लेकिन जितना भी आमिर खान का रोल है काबिले तारीफ है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 60 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ रूपए की ही कमाई की लेकिन ऑल-ओवर 65 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन किया। जोकि उसके साथ रिलीज हुई Jr NTR और Hrithik Roshan की फिल्म War 2 से काफी ज्यादा है। तो वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आमिर खान ने Coolie Movie के लिए जो किया है वो काबिले तारीफ है।
आमिर खान ने कूली मूवी के लिए नहीं ली फीस (Aamir Khan Did Not Charge For Coolie Movie)-
अपने भाई के बेतुके आरोपों के बीच, आमिर खान मंगलवार को अपनी प्रेमिका गौरी स्प्रेट के साथ गुपचुप छुट्टियां मानने निकल पड़े। Aamir Khan की फिल्म कूली कल ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आमिर खान को हैदराबाद में रजनीकांत और नागार्जुन के साथ Coolie Movie के प्री-रिलीज कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन उन्होंने अपनी पारिवारिक स्थिति के बारे में मीडिया के असहज सवालों से बचने के लिए इसमें शामिल नहीं होने का फैसला लिया।
इन सबके बीच जैसा कि सभी को पता है कि रजनीकांत ने Coolie Movie के लिए 200 करोड़ रूपए तक चार्ज किया है। तो वहीं नागार्जुन ने Coolie Movie के 50 करोड़ रूपए के करीब चार्ज किया है। कुछ समय पहले खबरे आई की Aamir Khan ने Coolie Movie के 10 करोड़ रूपए तक सिर्फ कैमियों के लिए चार्ज किया है। लेकिन अब जाकर जो खबर आ रही है। उसे सुनकर आमिर खान के फैंस के मन में उनके लिए और सम्मान बढ़ जाएगा।
बता दे कि आमिर खान ने बताया कि उन्होंने Coolie Movie के लिए एक रूपए भी चार्ज नहीं किया है। रजनी सर, के लिए मेरे मन में इतना प्यार और सम्मान है कि मैं पैसे के बारे में सोच भी नहीं सकता। उनके साथ स्क्रीन शेयर करना ही काफी है। आमिर खान ने कहा कि मैं Coolie Movie का हीरो नहीं हूँ। यदि दर्शक फिल्म देखने आते हैं तो वो रजनी और नाग सर के लिए आएंगे। क्योंकि फिल्म के असली हीरो वहीं हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!