TRENDING TAGS :
Coolie 2: बनेगा रजनीकांत की कुली का सीक्वल, इस शख्स ने किया खुलासा
Coolie 2 Movie: खबर आ रही है कि कुली का सीक्वल भी बनेगा, जी हां! ऐसी चर्चाएं क्यों हो रहीं हैं, आइए बताते हैं।
Coolie 2 Movie (Photo- Social Media)
Coolie 2 Movie: सुपरस्टार रजनीकांत की कुली फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, जिस तरह की हाइप कुली मूवी को लेकर दर्शकों के बीच बनीं हुई है, उसे देख साफ है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने वाली है। जी हां! सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी कुली मूवी का कलेक्शन शानदार होने वाला है। जहां एक तरफ कुली मूवी की रिलीज में सिर्फ दो दिन रह गए हैं, वहीं खबर आ रही है कि कुली का सीक्वल भी बनेगा, जी हां! ऐसी चर्चाएं क्यों हो रहीं हैं, आइए बताते हैं।
रजनीकांत की कुली का बनेगा सीक्वल (Coolie 2 Update)
रजनीकांत और नागार्जुन की फिल्म कुली सिर्फ दो दिन बाद सिनेमाघरों में छप्पड़ फाड़ कमाई करने के लिए तैयार है। वहीं इसी बीच कुली के सीक्वल यानी कि कुली 2 की भी चर्चा होने लग गई है। दरअसल कुली मूवी में म्यूजिक देने वाले अनिरुद्ध रविचंदर ने कुली 2 मूवी पर बात की है। उन्होंने कुली 2 मूवी के बारे में बात करते हुए कहा उम्मीद करता हूं कि कुली बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी और फिर कुली 2 भी बनेगी।
कुली मूवी में म्यूजिक देने वाले अनिरुद्ध रविचंदर ने हिंट दिया है कि यदि रजनीकांत की फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है तो यकीनन कुली 2 बन सकती है। फिलहाल जिस तरह से फिल्मों के सीक्वल का चलन चल रहा है, उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि कुली बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है तो कुली 2 बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। कुली 2 Movie का नाम सुन ही दर्शक एक्साइटेड हो गए हैं।
बताते चलें कि रजनीकांत की फिल्म कुली में बेहतरीन एक्टर्स नजर आएंगे, नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, रेबा, मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा मुख्य किरदारों में है। आमिर खान का फिल्म में कैमियो होगा, आमिर खान के अलावा भी कुछ साउथ एक्टर के कैमियो की खबरें आ रहीं हैं।।लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनीं फिल्म 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!