TRENDING TAGS :
Coolie Video: कूली फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लीक हुई फिल्म, देखें वीडियो
Coolie Movie Leak Video: रजनीकांत की फिल्म कूली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, उनकी कई सारी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Coolie Movie Aamir Khan Fees (Image Credit-Social Media)
Coolie Video: रजनीकांत की फिल्म कूली जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। तो वहीं फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं। इनके अलावा नागार्जुन और आमिर खान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। तो वहीं फिल्म में ऋुति हसन भी नजर आई हैं। इन सबके बीच Coolie Movie आज बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 को टक्कर देने के लिए रिलीज हुई है। फिल्म को वॉर 2 की तुलना में थोड़ी अच्छी समीक्षाएं मिली हैं। तो वहीं Coolie मूवी देखने के लिए रजनीकांत के फैंस सिनेमाघरों के बाहर जबरदस्त भीड़ लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच Coolie मूवी के रिलीज होते ही फिल्म का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
कूली मूवी में रजनीकांत की एंट्री का वीडियो हुआ लीक (Coolie Movie Rajinikanth Entry Leak)-
कूली मूवी के रिलीज के बाद ही रजनीकांत के फैंस उनको देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रूख कर रहे हैं। फिल्म में कई बड़े एक्टर होने की वजह से भी कहीं ना कहीं फिल्म दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इन सबके बीच Coolie Movie से रजनीकांत की एंट्री का सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रजनीकांत (Rajinikanth) को 70 के समय का दिखाया गया है। उस समय के उनके एक्शन सीन्स को रिक्रिएट किया गया है। तो वहीं सत्यराज जोकि इस फिल्म का हिस्सा हैं। वो भी रजनीकांत की एंट्री सीन्स में नजर आते हैं। रजनीकांत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
रजनीकांत की फिल्म कूली का ये सीन एआई से क्रिएट किया हुआ लग रहा है। इस सीन्स को देखने के बाद जहाँ रजनीकांत के फैंस खुश नजर आएं तो वहीं कुछ नाराज भी नजर आएं हैं। क्योंकि सीन्स को AI से क्रिएट किया हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!