Rajinikanth's Coolie Leaked: HD में लीक हुई रजनीकांत की कुली, धड़ल्ले से हो रही डाउनलोड, इन वेबसाइट्स पर है मौजूद

Coolie Movie Online Leaked: कुली मूवी ऑनलाइन लीक हो गई है और वो भी HD प्रिंट में।

Shivani Tiwari
Published on: 14 Aug 2025 3:50 PM IST
Coolie Movie Cast Fees
X

Coolie Movie Aamir Khan Fees (Image Credit-Social Media)

Rajinikanth's Coolie Leaked: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली आज से थिएटरों में रिलीज हो गई है, फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, सोशल मीडिया पर थिएटर के अंदर और फैंस के कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें लोग रजनीकांत को देख खूब तालियां और सीटियां मार रहें हैं, कुछ फैंस तो इस कदर उत्साहित हो उठे हैं कि वे रजनीकांत के पोस्टर पर दूध चढ़ा रहें हैं। जहां एक तरफ कुली मूवी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं दूसरी ओर खबर आई है कि कुली मूवी ऑनलाइन लीक हो गई है और वो भी HD प्रिंट में।

ऑनलाइन लीक हुई कुली (Coolie Movie Online Leaked)

रजनीकांत की कुली की दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहें है, कहानी के साथ ही जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस, एक्टिंग और म्यूजिक के साथ ही अन्य सभी चीजों की तारीफ हो रही है। वहीं इसी बीच अब खबर आ रही है कि रजनीकांत की कुली ऑनलाइन पायरेसी का भी शिकार हो गई है। कई वेबसाइट पर फिल्म HD में लीक हो गई है और दर्शक धड़ल्ले से डाउनलोड भी कर रहें हैं।


जाहिर सी बात है कि फिल्म ऑनलाइन लीक हुई है तो अब मेकर्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, जी हां! इसका असर फिल्म की कमाई पर हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर दर्शक इसे डाउनलोड कर घर पर ही देख सकेंगे, जिसकी वजह से फिल्म का कलेक्शन कम हो सकता है। बता दे हैं कुली मूवी ऑनलाइन वेबसाइट जैसे Tamilrockers, Filmyzilla, Movierulez और Moviesda पर HD क्वालिटी में मौजूद है, सिर्फ यही नहीं, टेलीग्राम पर भी मूवी का लिंक खूब शेयर हो रहा है।

बताते चलें कि कुली मूवी को रजनीकांत के साथ ही कमल हासन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, रेबा, मोनिका और आमिर खान जैसे कलाकार हैं। लोकेश कनगराज ने कुली फिल्म को निर्देशित किया है, जिसे आज से दर्शक अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!