Rajinikanth Video: कूली के ट्रेलर रिलीज से पहले रजनींकांत को लगी चोट फिसलकर गिरे, देखें वीडियो

Rajinikanth Slipped Video: रजनीकांत इस समय अपनी कूली फिल्म की वजह से सुर्खियों में हैं, इन सबके बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गिर गए हैं

Shikha Tiwari
Published on: 30 July 2025 11:05 AM IST
Coolie Movie Fame Rajinikanth Slipped Video
X

Rajinikanth Video Viral To Slipped (Image Credit-Social Media)

Rajinikanth Video: साउथ के प्रसिद्ध एक्टर रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कूली की वजह से सुर्खियों में हैं। जोकि एक पैन इंडिया फिल्म है। कूली फिल्म का टीजर पिछले साल ही रिलीज किया गया था। जिसमें सभी कुछ ब्लैक-एंड व्हाइट था। सिर्फ रजनीकांत ने जो गोल्ड पहना था वो ही चमक रहा था। तो वहीं Coolie Movie के टीजर ने दर्शकों को काफी ज्यादा लुभाया था। कूली के टीजर के बाद दर्शकों को कूली मूवी के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर रजनीकांत की फिल्म कूली का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। जिससे पहले ही Rajinikanth को लेकर एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो दर्शकों को चिंतित कर रहा है।

कूली मूवी फेम रजनीकांत फिसलकर कर गिरे वीडियो आया सामने ( Coolie Movie Fame Rajinikanth Slipped Video Viral)-

रजनीकांत की फिल्म कूली में एक से बढ़कर एक स्टार को कास्ट किया गया है। जिसमें नागार्जुन और आमिर खान का नाम भी शामिल है। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। रजनीकांत की फिल्म Coolie का ट्रेलर 2 अगस्त 2025 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। जहाँ अभी Rajinikanth की फिल्म कूली के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी। तो वहीं इन सबके बीच Rajinikanth का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसमें रजनीकांत अपने घर के गार्डन में नजर आ रहे हैं। और वो न्यूजपेपर लेने के लिए जाते हैं। जैसे ही Rajinikanth न्यूजपेपर लेकर आते हैं। उसी समय Rajinikanth का पैर फिसल जाता है और वो गिर जाते हैं। लेकिन थोड़ी ही देर में Rajinikanth खुद उठ जाते हैं। रजनीकांत का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ उनके फैंस काफी ज्यादा चिंतित हो गए हैं। उनके हेल्थ को लेकर कि क्या फिसलने की वजह से रजनीकांत को चोट लगी है। अब रजनीकांत को चोट लगी है या नहीं अभी इसके बारे कुछ कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि किसी प्रकार का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। वैसे जिस तरह से Rajinikanth उठकर खड़े होकर फिर अंदर चले गए हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि Rajinikanth इस समय सही है।


कूली मूवी के बारे में (Coolie Movie)-

रजनीकांत की फिल्म कूली 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। जोकि एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा, आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हसन समेत कई अन्य स्टार्स देखने को मिलने वाले हैं। इस फिल्म का मुकाबला ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म War 2 से है। देखने लायक होगा कि दोनों फिल्मों में से दर्शकों को कौन-सी फिल्म ज्यादा पसंद आने वाली है।


1 / 6
Your Score0/ 6
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!