TRENDING TAGS :
Dhruv Rathee ने Shahrukh Khan की नेटवर्थ पर उठाए सवाल, जानिए कितने करोड़ों के मालिक हैं शाहरूख खान
Dhruv Rathee On Shahrukh Khan Net Worth: यूट्यूबर ध्रुव राठी ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की संपत्ति पर उठाए सवाल, जानिए कितने अमीर हैं शाहरूख खान
Dhruv Rathee YouTube Video On Shahrukh Khan Net Worth (Image Credit- Social Media)
Dhruv Rathee On Shahrukh Khan Net Worth: मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी जो अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर अपने यूट्यूब पर बात करते हैं। इनके ज्यादातर मुद्दे राजनीतिक और सामाजिक होते हैं। लेकिन इस बार Dhruv Rathee ने बॉलीवुड के किंग खान यानि Shahrukh Khan पर सवाल उठाया है। Dhruv Rathee ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर Shahrukh Khan से उनकी संपत्ति को लेकर एक सवाल पूछा है। जोकि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, चलिए जानते हैं Shahrukh Khan की कुल नेटवर्थ कितनी है।
ध्रुव राठी ने उठाए शाहरूख खान की नेटवर्थ पर सवाल अपने यूट्यूब वीडियो में (Dhruv Rathee Youtube Video On Shah Rukh Khan Net Worth)-
Dhruv Rathee ने अपने यूट्यूबर पर ेक वीडियो जारी कर Shahrukh Khan के बारे में कहा कि शाहरूख खान अब एक बिलिनियर बन चुके हैं। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरूख खान की संपत्ति 12,400 करोड़ रूपए के करीब है। कई सारे हॉलीवुड के एक्टर से अमीर हैं। यदि इतने रूपए को बैंक में भी जमा किया जाए तो ये 870 करोड़ इंट्रेस्ट में हैं। यदि 40 प्रतिशत टैक्स काट दिए जाए तो 500 करोड़ इंट्रेस्ट लगभग साल मिलता होगा। उनके खर्चों के बारे में बात की है, Dhruv Rathee ने तो वहीं उन्होंने बताया कि वो यदि प्रॉपर्टी खरीदे और अंधाधुध पैसे है। वो कितना भी खर्च करें वो कम ही होगा। इसके बाद Dhruv Rathee ने कहा कि क्या इतने रूपए कम नहीं है, जो आपको पान मसाला का एड करना पड़ा है। उन्होंने एक रिपोर्ट का जिक्र किया जिसमें बताया कि Shahrukh Khan ने पान मसाला के एड के लिए 20 करोड़ रूपए तक चार्ज किया है। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
शाहरूख खान की नेटवर्थ कितनी हैं (Shahrukh Khan Net Worth In Rupees)-
हुरून इंडिया रिच की रिपोर्ट कि माने तो शाहरूख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति 12,490 करोड़ रूपए (Shahrukh Khan Net Worht) के करीब है। तो वहीं शाहरूख खान एक फिल्म करने लिए 100-200 करोड़ रूपए के करीब चार्ज करते हैं। इसके अलावा शाहरूख खान के पास कई जगहों पर बेसकीमती प्रॉपर्टी है। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!