TRENDING TAGS :
Father's Day 2025: इन बॉलीवुड एक्टर्स के लिए आज का दिन खास, मनाएंगे पहला फादर्स डे
Father's Day 2025: आइए बताते हैं कि वे कौन-कौन से एक्टर्स हैं, जो पहली बार अपने बच्चों के साथ फादर्स डे जश्न मनाएंगे।
Father's Day 2025
Father's Day 2025: फादर्स डे 2025 बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों के लिए बेहद खास होने वाल है, क्योंकि इस साल बॉलीवुड के ये मशहूर एक्टर्स पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार यह दिन आज यानी कि 15 जून को है। इस खास दिन पर लोग अपने पिता के दिन को यादगार बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, वहीं बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स के लिए यह Father's Day बेहद स्पेशल होने वाला है, क्योंकि वे पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट करने वाले हैं, आइए बताते हैं कि वे कौन-कौन से एक्टर्स हैं, जो पहली बार अपने बच्चों के साथ फादर्स डे जश्न मनाएंगे।
रणवीर सिंह
अभिनेता रणवीर सिंह के लिए इस साल का फादर्स डे बेहद स्पेशल होने वाला है, क्योंकि यह उनकी बेटी के साथ उनका पहला फादर्स डे होगा। बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सितंबर 8, 2024 को अपनी नन्ही प्रिंसेस का स्वागत किया था, जिसका नाम दुआ है। रणवीर बेटी दुआ के साथ पहल फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे।
वरुण धवन
अभिनेता वरुण धवन के लिए भी ये फादर्स डे बेहद खाद होगा, क्योंकि वे भी पहली बार अपनी बेटी के साथ फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे। बताते चलें कि वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने पिछले साल जून महीने में बेटी लारा को जन्म दिया था। लारा एक साल की हो चुकीं हैं और अब वरुण धवन अपनी बेटी के साथ इस फादर्स डे को सेलिब्रेट करेंगे।
क्रिकेटर के.एल. राहुल
भारतीय क्रिकेटर के.एल. राहुल अभी हाल ही में पिता बनें हैं, उनकी बीवी अथिया शेट्टी ने इसी साल मार्च महीने में एक बेटी को जन्म दिया है, अथिया और KL राहुल ने अपनी बेटी का नाम एवारा रखा है। KL राहुल का उनकी नन्ही बिटिया रानी के साथ पहला फादर्स डे होगा, जिसे यकीनन राहुल बेहद खास तरह से सेलिब्रेट करेंगे।
अली फजल
अभिनेता अली फजल का भी ये पहला फादर्स डे होगा, जी हां! अली फजल और ऋचा चड्ढा पिछले साल 16 जुलाई को अपने घर में एक बेटी का स्वागत किया था। ऐसे में अब अली फजल के लिए उनका ये पहला फादर्स डे होने वाला है।
प्रिंस नरूला
अभिनेता प्रिंस नरूला के लिए भी ये फादर्स डे बेहद खास होगा, क्योंकि वे अपनी बेटी एकलीन के साथ पहला फादर्स डे मनाएंगे। बताते चलें कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर उनकी बिटिया रानी पिछले साल 14 अक्टूबर को आई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!