जानिए UDTA PUNJAB पर क्या है विवाद, सोशल मीडिया पर हो रही ढिशुम-ढिशुम

By
Published on: 7 Jun 2016 8:26 PM IST
जानिए UDTA PUNJAB पर क्या है विवाद, सोशल मीडिया पर हो रही ढिशुम-ढिशुम
X

[nextpage title="next" ]anurag kashyap movieमुंबई: फिल्म उड़ता पंजाब के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सेंसरशिप की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाहीपूर्ण शासन से की है। कश्यप ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा है कि मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि उत्तर कोरिया में रहने पर कैसा महसूस होगा। अब तो प्लेन पकड़ने की भी जरूरत नहीं है।

बता दें, कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में पंजाब के संदर्भ को लेकर कथित रूप से आपत्तियां जताई हैं जिसके बाद फिल्म में कुछ बदलाव हो सकता है। गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड के आदेश के खिलाफ फिल्म निर्माताओं के पास फिल्म अपीलीय प्राधिकरण के पास जाने का रास्ता खुला है। हाल ही में सेंसर बोर्ड की कैंची के खिलाफ कई फिल्म निर्माताओं ने प्राधिकरण में अपील की है।

अगली स्लाइड में जाने आखिर क्यों हो रहा उड़ता पंजाब फिल्म पर विवाद ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

क्या है विवाद?

-डायरेक्टर अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' से फिल्म सर्टिफिकेशन ट्रिब्यूनल (एफसीएटी) ने 'पंजाब' शब्द हटाने की सलाह दी है।

-कुछ दिन पहले ट्रिब्यूनल ने फिल्म को सर्टिफिकेट दिए बिना वापस रेवीसिंग कमिटी के पास भेजा था और अब खबर है की फिल्म से पंजाब शब्द हटाने की सलाह निर्मातों को दी गई है।

-यही नहीं फिल्म से पंजाब में ड्रग्स रैकेट के रेफरेंस को फिल्म से हटाने की मांग की जा रही है।

-एफसीएटी के मुताबिक़ फिल्म में कुछ ऐसे हिस्से हैं, जिससे पंजाब की इमेज पर गलत असर हो सकता है।

पंजाब के ड्रग्स कारोबार पर बनी है कश्यप की फिल्म

पंजाब राज्य में मादक पदार्थों के सेवन और युवाओं पर इसके पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव पर बनी ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है।

नेक्स्ट स्लाइड में पढ़ें जब अनुराग कश्यप ने कहा इससे ज्यादा ईमानदार कोई फिल्म नहीं ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

अनुराग ने कहा - उड़ता पंजाब से ज्यादा ईमानदार और कोई फिल्म नहीं

अनुराग कश्यप ने कहा उड़ता पंजाब से अधिक ईमानदार और कोई फिल्म नहीं है और इसका विरोध करने वाला व्यक्ति या पार्टी वास्तव में ड्रग्स को बढ़ावा देने का दोषी है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस, आप और अन्य पॉलिटिकल पार्टीज से अपील करना चाहता हूं कि मेरी लड़ाई से दूर रहें, यह मेरी लड़ाई है। मेरी लड़ाई को राजनीतिक रंग ना दें क्योंकि यह लड़ाई राजनितिक नहीं है। मेरी लड़ाई उस आदमी से है जो सेंसर की कुर्सी पर बैठा है।

आगे की स्लाइड में जानें अनुराग कश्यप ने क्यों कहा हाई कोर्ट तक जाएंगे ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

हाईकोर्ट तक जाएंगे

उड़ता पंजाब की टीम की ओर से कहा गया है कि 'सेंसर बोर्ड ने हमें नहीं बताया कि कितने सीन काटने हैं लेकिन वह पंजाब से जुड़े सारे जिक्र हटाने की मांग कर रहे हैं। हम ऑफिसियल चिट्ठी का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर CBFC ऐसा रुख रखेगी तो हम हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे।

नेक्स्ट स्लाइड में जानें उड़ता पंजाब फिल्म पर बॉलीवुड की राय ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

इन फिल्मकारों ने किया अनुराग का सपोर्ट

-फिल्मकार करन जोहर ने एक ट्वीट कर कहा कि फिल्म जगत को इस मनमानी के खिलाफ एक साथ खड़े होना पड़ेगा।

-फिल्मकार हंसल मेहता का कहना है कि क्यों सरकार उन फिल्मों से घबराती है जो सच दिखाती हैं।

-महेश भट्ट का कहना है कि सरकार सच नहीं देखना चाहती है। क्या फिल्म बैन करने से सच बदल जाएगा?

-निखिल अडवाणी का कहना है कि क्या अब हमें फिल्मों की स्क्रिप्ट्स को सेंसर को सबमिट करना पड़ेगा?

-फरहान अख्तर ने कहा -

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

ट्विटर पर केजरीवाल से भिड़े कश्यप

कश्यप ने ट्विटर पर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी इस मसले पर भिड़ गए. कश्यप ने कहा कि मेरी लड़ाई से राजनीतिक पार्टियां दूर रहें. यह लड़ाई मेरी और सेंसर बोर्ड में बैठे तानाशाहों के बीच की है।

arvind-kejriwal-tweet

आगे की स्लाइड में जानें किसने कहा कि मैं प्राउड पंजाबी इंडियन हूं ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

हरभजन सिंह बोले- हम सब चाहते हैं ड्रग फ्री पंजाब

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी 'उड़ता पंजाब' फिल्म के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म पंजाब में हो रही बातों को सही तरीके से दिखाती है, तो इसमेंक्या दिक्कत है? हम सब पंजाब को ड्रग फ्री स्टेट देखना चाहते है।

उन्होंने कहा कि फिल्म बेहतर बातों जैसे प्यार, सुकून, भाईचारा, कल्चर, आदर, स्वतंत्रता सेनानी, खिलाड़ी और संगीत की वजह से जानी जा रही है. मैं एक प्राउड पंजाबी और इंडियन हूं।

नेक्स्ट स्लाइड में जानें पंजाब के सीएम ने उड़ता पंजाब फिल्म पर क्या कहा ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

सीएम बादल बोले- 'उड़ता पंजाब' से कोई दिक्कत नहीं

पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि उन्हें 'उड़ता पंजाब' से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि सेंसर ने किया होगा. हमने कुछ नहीं करवाया है। भला हम फिल्म बैन क्यों करवाएंगे वहीं पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, पंजाब की 78 फीसदी आबादी नशे की चपेट में है।

अगली स्लाइड में जानें आखिर क्या है उड़ता पंजाब पर राहुल गांधी की राय ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

राहुल गांधी ने कहा सरकार समस्या का हल निकाले

इस बीच कश्यप और उनकी फिल्म उड़ता पंजाब के समर्थन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब ड्रग की समस्या से जूझ रहा है। उड़ता पंजाब' पर रोक से समस्या हल नहीं होगी। सरकार हकीकत को पहचाने और इस समस्या का हल निकाले।

आगे की स्लाइड में पढ़ें आखिर रामगोपाल ने क्यों कहा उड़ता पंजाब छोटा शीर्षक ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

राम गोपाल वर्मा ने कहा- 'उड़ता पंजाब' शीर्षक बहुत छोटा

फिल्म निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ट्विटर पर लिखा कि जो ये फ़िल्म दर्शाना चाह रही है उसके लिए 'उड़ता पंजाब' शीर्षक बहुत छोटा है। सही और सच्चा शीर्षक होना चाहिए उड़ता इंडिया और उड़ता वर्ल्ड।

अजय ब्रह्म्ताज ने कहा-

आगे की स्लाइड में जानें रवींद्र जडेजा ने क्या कहा ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर लिखा

[/nextpage]

1 / 3
Your Score0/ 3

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!