TRENDING TAGS :
पाक का दाना-पानी बंद! दुनियाभर में पाकिस्तान की करतूतों का पर्दाफाश करने निकला ऑल पार्टी डेलिगेशन
India Expose Pakistan: डेलिगेशन की अध्यक्षता कर सांसद संजय झा ने बताया भारत का उद्देश्य पुरी दुनिया को ये बताना है कि पाकिस्तान की चरमपंथी सोच उनकी राष्ट्रीय नीति बन चुकी है। उन्होंने कहा, हमारा काम पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को दुनिया भर के सामने एक्सपोज करना है।
India Multi Party Delegation to Japan (Photo: Social Media)
India Expose Pakistan: जदयू नेता संजय झा की अगुवाई में आज एक ऑल पार्टी डेलिगेशन जापान के लिए रवाना हुआ। दौरे का मकसद पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत का का स्टैंड दुनियाभर में रखना है। इस डेलिगेश में संजय झा के अलावा, अपारजिता सारंगी, बृजलाल, प्रधान बरुआ और हेमंग जोशी, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद; टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई(एम) के सांसद जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार भी शामिल हैं।
जापान के अलावा ये डेलिगेश पूर्वी एशिया के और देशों का भी दौरा करेगा जिसमें प्रमुख रूप से दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर भी शामिल है। ये दौरा उस समय हो जब पाकिस्तान के द्वारा पहलगाम में कायराना हमले में 26 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी
पाकिस्तान के असली चेहरे को किया जायेगा बेनकाब
डेलिगेशन की अध्यक्षता कर सांसद संजय झा ने बताया भारत का उद्देश्य पुरी दुनिया को ये बताना है कि पाकिस्तान की चरमपंथी सोच उनकी राष्ट्रीय नीति बन चुकी है। उन्होंने कहा, हमारा काम पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को दुनिया भर के सामने एक्सपोज करना है।
वहीं, CPI (M) सांसद जॉन ब्रिटास ने भारत के इस प्रयास को बेहद महत्वपूर्ण बतात हुये कहा था कि भारत की विश्वव्यापी कूटनीति का अहम हिस्सा है। आज समय की मांग है कि पुरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर एकजुटता दिखाकर आतंकवाद से लड़ाई लड़े।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सोच को पहुंचाने का प्रयास
सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि यह दौरा भारत के रूख विश्व भर में फैलाने की है। पीएम मोदी ने 33 देशों के लिये 7 डेलिगेशन भेजे है ताकि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को लेकर भारत कितना गंभीर है। इसके अलावा शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुवाई में एक और डेलिदगेशन संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन की यात्रा पर रवाना होगा। भारत की यह कूटनीतिक पहल वैश्विक मंच पर सक्रियता और आतंकवाद के खिलाफ मजबूत संदेश देने का संकेत है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!