Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin शो में होगी खतरनाक विलेन की एंट्री, ये एक्टर निभाएगा रोल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की वापसी के साथ ही एक और नए अभिनेता की सीरियल में एंट्री (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Entry) होगी|

Shivani Tiwari
Published on: 5 May 2025 1:14 PM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
X

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: गुम है किसी के प्यार में शो स्टार प्लस पर आने वाले सबसे चर्चित शोज (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist) में से एक है, लेकिन इस समय यह शो TRP की रेस में बहुत अधिक नीचे गिर गया है, लेकिन मेकर्स अब शो में ऐसा ट्विस्ट लाएंगे, जिसकी वजह से TRP में तेजी से उछाल आ सकता है। अभी हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया था, जिसके मुताबिक शो में सवी की वापसी होने वाली है, सवी की वापसी के साथ ही एक और नए अभिनेता की सीरियल में एंट्री (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Entry) होगी, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं।

गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग ट्विस्ट (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode Update)

गुम है किसी के प्यार में सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अभिनेत्री भाविका शर्मा के साथ ही एक और अभिनेता की एंट्री होगी, जिसकी वजह से कहानी पूरी तरह बदल जायेगी। जी हां! अब जिस अभिनेता की सीरियल में एंट्री होने वाली है, उनका नाम अभिषेक सिंह हैं। बता दें कि अभिषेक सिंह कई बंगाली फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, वहीं अब वे गुम है किसी के प्यार में शो में विलेन का किरदार निभायेंगे। अभिषेक सिंह की एंट्री कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आएगी।


वहीं गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo) शो में चल रहे करेंट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि नील की जेल हो गई थी, लेकिन तेजस्विनी की मदद से नील जेल से बाहर आ जाता है। वहीं ऋतुराज और तेजस्विनी के बीच टशनबाजी भी देखने को मिल रही है, दोनों एक दूसरे की खरी खोटी सुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहें हैं। अब बहुत ही जल्द सीरियल में तेजू की मौत का ट्रैक चलेगा, तब सवी की वापसी होगी, और कई सारे नए मोड़ कहानी को इंट्रेस्टिंग बनाएंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Admin 2

Admin 2

Next Story