×

Gunmaaster G9: इमरान हाशमी की नई फिल्म का ऐलान, जानिए स्टार कास्ट व रिलीज डेट

Gunmaaster G9 Film: इमरान हाशमी की नई फिल्म का नाम Gunmaaster G9 है, मेकर्स ने आज फिल्म का टीजर जारी किया|

Shivani Tiwari
Published on: 9 July 2025 12:54 PM IST
Gunmaaster G9 Film
X

Gunmaaster G9 Film

Gunmaaster G9 Film: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी एक बार फिर फिल्मों में अपना कमबैक कर चुके हैं, जी हां! वापसी करते ही वे एक से एक धमाकेदार फिल्मों में नजर आ रहें हैं, वहीं अब फिर उनकी नई फिल्म का ऐलान किया जा चुका है, जिसका धमाकेदार टीजर आज जारी कर दिया गया है। इमरान हाशमी की नई फिल्म का नाम Gunmaaster G9 है, मेकर्स ने आज फिल्म का टीजर जारी किया, साथ ही फिल्म की रिलीज डेट पर भी बड़ा अपडेट दिया है, आइए बताते हैं।

इमरान हाशमी की फिल्म Gunmaaster G9

फिल्ममेकर दीपक मुकुट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Gunmaaster G9 फिल्म का ऐलान करते हुए टीजर जारी किया, जो बहुत ही जबरदस्त है। दीपक मुकुट ने तीन टीजर रिवील किए हैं, तीनों में दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहा है। पहले टीजर की शुरुआत एक दूध से भरी बाल्टी से होती है, जिसके अंदर से एक हाथ बाहर निकलता नजर आ रहा है, इसके साथ बैकग्राउंड में आवाज आती है - मुझसे मच मच किया तो चलेगा, गलती से फैमिली को टच किया तो याद रखना धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं।

इसके बाद दूसरे टीजर में एक फीमेल द्वारा दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहा है, घर की बहू हूं, इसका ये मतलब नहीं कि निर्मल और शीतल हूं, घर में सब्जी आएगी तो सब्जी काटूंगी, लेकिन घर में अगर गुंडे बदमाश आए तो सब्जी थोड़ी काटूंगी। वहीं तीसरे टीजर की बात करें तो उसमें जो डायलॉग सुनाई दे रहा है, वह है - लोहे की काठी, दे सुराठी, हाथ में है बम, गुड़गांव में लोग हमसे 70 फीट दूर रहते हैं, क्योंकि बम और हम कभी भी फट सकते हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

दीपक मुकुट द्वारा बनाई जा रही फिल्म Gunmaaster G9 में इमरान हाशमी के साथ ही जेनेलिया डिसूजा और अपारशक्ति खुराना मुख्य किरदारों में हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य दत्त करने वाले हैं। फिल्म 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story