Hera Pheri 3 : हेरा फेरी 3 छोड़ने की वजह से कानूनी मुसीबत में फंसे परेश रावल मुकदमा दर्ज

Hera Pheri 3 Paresh Rawal: परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को छोड़ा बीच में जिसकी वजह से फिल्म के मेकर्स ने दर्ज कराया उनपर मुकदमा

Shikha Tiwari
Published on: 20 May 2025 12:47 PM IST
Hera Pheri 3 Paresh Rawal Quits
X

Hera Pheri 3 Producers Sue Paresh Rawal After Quit Hera Pheri 3 (Image Credit-Social Media) 

Hera Pheri 3 Paresh Rawal: परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को बीच में ही छोड़ दिया है। इसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी शेयर की थी। जिसके बाद Hera Pheri 3 का इंतजार कर रहे फैंस काफी ज्यादा चितिंत है। तो वहीं इन सबके बीच अब जाकर Hera Pheri 3 छोड़ने की वजह से परेश रावल मुसीबत में फंस चुके हैं। परेश रावल ने Hera Pheri 3 का हिस्सा बनाने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद गैर-पेशावर तरीके से पीछे हट गए। टीम ने उन्हें उनके मौजूदा बाजार मूल्य से कहीं अधिक भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है।

हेरा फेरी 3 के प्रोड्यूसर ने परेश रावल दर्ज किया केस (Hera Pheri 3 Producers Sue Paresh Rawal)-

इस महीने की शुरूआत में परेश रावल ने Hera Pheri 3 से बाहर निकलने की घोषणा की थी, जिससे उनके सह-कलाकार अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी सहित सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए। जिसके बाद कहा गया कि परेश रावल ने अभिनेता रचनात्मक मतभेदों के कारण बाहर निकला है। परेश रावल के इस कृत्य गैर-पेशेवर कहा गया है और सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि वह अब Hera Pheri 3 का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इसका रचनात्मक मतभेदों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं दोहराता हूँ फिल्म निर्मताओं के साथ कोई रचनात्मक असहमति नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति पार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूँ, परेश रावल ने ट्वीट किया।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, Hera Pheri 3 निर्माताओं-केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल (Paresh Rawal) को एक कानूनी नोटिस भेजी है। जिसमें फिल्म में निवेश की गई राशि के लिए 25 करोड़ रूपए हर्जाना मांगा। जो अब उनके गैर- पेशेवर केप ऑफ गुड फिल्म्स ने कई हितधारकों से Hera Pheri 3 के अधिकार खरीदे थे और फिल्म पर मौजूद सभी कर्ज भी चुकाए थे। करोड़ो में खर्च की गई रकम पर वापस लाने की थी। परेश रावल ने गैर-पेशेवर व्यवहार की वजह से फिल्म को भारी नुकसान हुआ है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड की राह पर चल पड़ी है। क्योंकि निर्माता अब अभिनेताओं की मांगो के आगे झुकने को तैयार नहीं है। रिपोर्ट कि माने तो,ऋण मुक्त उत्पाद बनाने के लिए केप फ गुड फिल्म्स द्वारा निवेश की गई सभी राशि, अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की ओजी तिकड़ी द्वारा सहमत होने के बाद ही की गई थी। Hera Pheri 3 वास्तव में अभी फ्लोर पर चल रही है।

परेश रावल Hera Pheri 3 से बाहर क्यों निकले अभी ये एक रहस्य बना हुआ है। लेकिन Hera Pheri 3 के निर्मताओं का मानना है कि एक दिन की शूटिंग के बाद और यह जानने के बाद कि अधिकार खरीदने में काफी पैसे लगे हैं। उनके पीछे हटना उनके लिए गैर-पेशेवर है। जिसकी वजह से परेश रावल के पास 25 करोड़ रूपए की मांग करते हुए नोटिस भेजा गया है। परेश रावल ने फिल्म करने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए और एक साइनिंग अमाउंट भी लिया है। निर्मताओं ने उनके सभी मांगो पर सहमति जताई है। उन्हें बाजार मूल्य से कही अधिक भुगतान भी किया है।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story