TRENDING TAGS :
Housefull 5 Twitter Review: थिएटर खाली, कॉमेडी में नहीं है कोई दम, देखिए दर्शकों ने क्या कहा
Housefull 5 Movie Twitter Review: हाउसफुल 5 मूवी रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों का क्या कहना है।
Housefull 5 Movie Twitter Review
Housefull 5 Movie Twitter Review: मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5 Release) आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है, जिसमें इंडस्ट्री के 20 टॉप एक्टर्स नजर आ रहें हैं। अब तक सामने आए फिल्म के ट्रेलर और गानों ने दर्शकों के बीच जबरदस्त हाइप बनाया हुआ था, जिसे देख यही अंदाजा लगाया गया है कि हाउसफुल 5 पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Housefull 5 Box Office Collections) पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। हाउसफुल 5 मूवी रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों का क्या कहना है।
हाउसफुल 5 मूवी ट्विटर रिव्यू (Housefull 5 Movie Twitter Review)
हाउसफुल 5 को बहुत ही दर्शकों से मिला जुला रिस्पॉन्स (Housefull 5 Public Review) मिल रहा है, कुछ दर्शकों का कहना है फिल्म फुल कॉमेडी (Comedy Drama Film Housefull 5) से भरपूर है, देखने में मजा, वहीं कुछ ऐसे दर्शक भी हैं, जिन्होंने कहा कि फिल्म में कोई लॉजिक ही नहीं है, कुछ कहानी ही नहीं है। आइए आपको दर्शकों के रिव्यू दिखाते हैं -
एक दर्शक ने थिएटर के बाहर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें थिएटर के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन नजर आ रही है, इसके साथ दर्शक ने लिखा, "नॉन हॉलीडे को हॉलीडे बना दिया अक्षय सर ने। #Housefull5"
हाउसफुल 5 मूवी रिव्यू का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक फिल्म को नेगेटिव रिव्यू देते दिख रहा है, उनका कहना है कि जैसे रात में 3 बजे कोई मैगी बनाता है, बिना लॉजिक के। हाउसफुल 1 से लेकर हाउसफुल 4 तक की कॉपी है। फिल्म इतनी बोरिंग थी कि सो गया था। वहीं उसके मुताबिक अक्षय कुमार की एक्टिंग में भी कोई दम नही था, सभी ओवरएक्टिंग करते नजर आए, सिर्फ बॉबी देओल को छोड़कर।
वहीं एक ने बताया कि फिल्म बहुत ही बेहतरीन है, हालांकि फिल्म में कोई लॉजिक और कहानी तो नहीं है, लेकिन कॉमेडी जबरदस्त है। फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
थिएटर के अंदर का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरा थिएटर खाली नजर आ रहा है, सिर्फ एक दो ऑडिएंस नज़र आ रही है, इस वीडियो को शेयर कर दर्शक ने लिखा, "हाउसफुल 5.... ये कैसा हाइप था।"
वहीं एक दर्शक ने फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर रिव्यू देते हुए बताया कि हाउसफुल 5 मनोरंजन और सस्पेंस से भरपूर है। सेकंड हॉफ में थोड़ी कन्फ़्यूज़न होती है, लेकिन फिर भी देखने में बड़ा मजा आया।
इसी तरह हाउसफुल 5 मूवी को मिला जुला रिव्यू मिलता नजर आ रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाकरी, चित्रांगदा सिंह, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, फरदीन खान, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!