TRENDING TAGS :
War 2 के बाद आएगी War 3, कबीर यानि Hrithik Roshan ने दिया हिंट
Hrithik Roshan On War 3 : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने दो दिनों में 100 तक का आकड़ा छू लिया है, इन सबके बीच वॉर 3 पर आया अपडेट
War 3 Update (Image Credit-Social Media)
War 3 Update: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। फिल्म ने मात्र दो दिनों में 100 करोड़ रूपए तक का आकड़ा छू लिया है। फिल्म ना केवल हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ही अपितु दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। इन सबके बीच ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। बता दे कि आज Hrithik Roshan ने वॉर 3 पर हिंट दिया है। चलिए जानते हैं क्या वॉर 3 बनेगी।
क्या वॉर 3 आएगी ऋतिक रोशन ने दिया हिंट (Is War 2 Come Hrithik Roshan Giving Hint)-
बता दे कि आज ऋतिक रोशन ने अपने एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- कबीर की दुनिया में, लड़ाइयाँ भले ही जीती जा सकती हैं... लेकिन जंग जारी रहती है। 2019 में जीवंत हुए एक किरदार ने एक अभिनेता और मनोरंजनकर्ता के रूप में मेरे जोश को और बढ़ा दिया है। सिनेमाघरों में आप सभी की खुशियाँ और जश्न देखकर कबीर और भी ऊँचा हो जाता है और मेरा दिल भर आता है। कबीर मेरे सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन किरदारों में से एक था और हमेशा रहेगा। #War2 और कबीर के लिए आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।♥️
ऋतिक रोशन ने लिखा War Goes On जिससे बाद ये आशंका जताई जा रही है। कि जैसे सलमान खान की फिल्म टाइगर के तीन पार्ट बने। वैसे ही ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर का भी तीसरा पार्ट आएगा। अब ये उम्मीद कितनी सच होने वाली है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। क्योंकि अभी तक वॉर 2 (War 2) के मेकर्स ने इसके बारे में किसी प्रकार का ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया है। इसलिए कुछ कहा जाना अभी सहीं नहीं होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!