×

Apoorva Mukhija Net Worth: अपूर्वा मुखर्जी की नेटवर्थ 41 करोड़ नहीं है, जानिए इनकी रियल नेटवर्थ

Is Apoorva Mukhija Net Worth 41 Crores: क्या अपूर्वा मुखर्जी की नेटवर्थ 41 करोड़ रूपए है, जानिए इसके पीछे का सच

Shikha Tiwari
Published on: 7 July 2025 5:00 PM IST (Updated on: 7 July 2025 5:00 PM IST)
Apoorva Mukhija Net Worth In Rupees
X

Apoorva Mukhija Net Worth (Image Credit-Social Media)

अपूर्व मुखीजा नेट वर्थ: अपूर्वा मुखर्जी इससे पहले तब रिपब्लिक में आई थीं। जब उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट में फ़्लोरिडा पर टिप्पणी की थी। उनके बाद अपूर्वा मुखर्जी का काफी बड़ा ट्रॉल हुआ था। कुछ समय पहले अपूर्वा मुखीजा द ट्रेटर्स शो में गई थीं। वे जीते तो नहीं लेकिन दर्शकों का दिल जीत लिया। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर लगातार ये खबरें आ रही हैं कि अपूर्वा मुखर्जी की कुल नेटवर्थ कितनी है। और वो एक दिन में कितनी कमाई करती है। अब व्यापारी इन साबपर अपूर्वा मुखर्जी ने शैल्स तोड़ी है।

अपूर्वा मुखर्जी नेटवर्थ (अपूर्वा मुखीजा नेट वर्थ इन रुपीज़)-

कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखर्जी नी द रिबेल किड हाली में तब रिपब्लिकन आई जब उनकी कथित डेली आय 2.5 लाख और नेटवर्थ 41 करोड़ ऑनलाइन सामने आई। अब वह इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए आगे आई हैं, जिससे वित्त के बारे में उनकी स्थिति की सच्चाई सामने आ गई है। पोस्ट में कहा गया है, "बिजनेस स्टूडियो के, अपूर्वा मुखर्जी हर दिन 2.5 लाख रुपये के हिसाब से कमाते हैं और अपने ऑनलाइन नाम कलेशी लेडीज के साथ उन्होंने 41 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। वहीं एक रील और विज्ञापन के लिए 6 लाख और 30 सेकंड की कहानी के लिए 2 लाख रुपये की छूट दी है। इस रिपोर्ट में अपूर्वा मुखर्जी ने रिक्ट किया है।"


इससे पहले, बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में अपूर्वा मुखर्जी ने कहा था कि मैं हर जगह हूं लेकिन मेरी कुल संपत्ति 41 करोड़ के आसपास भी नहीं है। मैं इसका दसवां हिस्सा भी नहीं कमाऊंगा। किराए के हैं ये जूते। इसके बाद मुझे वापस लेना होगा। मेरी एडियाँ सॅनिट है, नक़ल नक़ल है और मेरी घड़ियों की कीमत 20,000 है। मेरे द्वारा चुनी गई सबसे बड़ी स्कल्पचर घड़ी है।



उन्होंने बताया कि इस समय कोई भी ब्रांड विज्ञापन के लिए अच्छा नोट नहीं दे रहा है। अगर उनकी संपत्ति 10 करोड़ भी होती तो वो रिटामेंट ले लेते। इसका मतलब यह है कि उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये है तो नहीं। लेकिन उनकी कुल संपत्ति कितनी है इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story