TRENDING TAGS :
Jaya Bachchan Video: दुर्गा पूजा के दौरान जया बच्चन ने की ऐसी हरकत लोगों ने कहा- अपनी बहू छोड़कर
Jaya Bachchan Video: बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन हर साल की तरह इस साल भी काजोल के यहाँ माता रानी का दर्शन करने पहुँची हैं, इस समय जया बच्चन ने कुछ ऐसा किया की नेटिजन्स करने लगे ट्रोल
Jaya Bachchan Durga Puja Video (Image Credit-Social Media)
Jaya Bachchan Video: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और राजनेता जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। जया बच्चन ज्यादातर तक सोशल मीडिया पर अपने अग्रेसिव नेचर की वजह से ट्रोल होती हैं। उनको अक्सर मीडिया के सामने भड़कते हुए देखा गया है। यही नहीं Jaya Bachchan अपने फैंस पर भी गुस्सा कर जाती है। अक्सर Jaya Bachchan को गुस्से में ही देखा गया है। कुछ ना कुछ ऐसा जया बच्चन कर देती हैं जिसकी वजह से नेटिजन्स उनको ट्रोल करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है जब जया बच्चन हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि में दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में पहुँची हैं। यहाँ पर दुर्गा पूजा का आयोजन मुखर्जी परिवार द्वारा किया जाता है। दुर्गा पूजा के दौरान जया बच्चन का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी है।
जया बच्चन दुर्गा पूजा के दौरान हो गई ट्रोल (Jaya Bachchan Durga Pooja Video Viral)-
जया बच्चन हर साल की तरह इस साल भी काजोल के यहाँ दुर्गा पूजा के दौरान माता रानी के दर्शन के लिए पंडाल में गई थी। जहाँ से जया बच्चन के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उसी में से एक वीडियो ऐसा भी है जिसमें जया बच्चन के बगल में रानी मुखर्जी और काजोल की बहन शरबानी मुखर्जी आकर खड़ी होती हैं। जिसके बाद जया बच्चन का अचानक से उनको देखकर अजीब-सा फेस बनाती है। ऐसा लगता है कि वो उनको पहचान नहीं रही है। जैसे ही जया बच्चन से शरबानी कुछ बात करती हैं। जिसके बाद जया बच्चन हँसने लगती है। तो वहीं जया बच्चन को हँसते हुए देखकर और उनके रिएक्शन को देखकर नेटिजन्स उनको ट्रोल करना शुरू कर देते हैं।
एक यूजर ने लिखा- ये हँसना भी जानती हैं," तो वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने लिखा- पहले लगा एक्सप्रेशन देखकर की वो औरत तो आज पीटेगी" तो वहीं जया बच्चन का काजोल के साथ एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ काफी हँसकर बाते कर रही हैं। इस वीडियो पर भी नेटिजन्स ने जया बच्चन को जमकर ट्रोल किया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- "अपनी बहू छोड़कर दूसरे की बहु अच्छी लगती है", तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- "ऐश्वर्या का फेस्टिवल नहीं है क्या, " इसके अलावा काजोल और जया बच्चन दोनों को ही ट्रोल करने लगे। कहने लगे कि दोनों ही एट्टीट्यूट वाली हैं और घंमडी हैं।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


