Junior NTR का पूरा नाम क्या है और जानिए किस धर्म को मानते हैं एनटीआर, जाने इनके बारे में अनकहे सच

Junior NTR Birthday Special: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, चलिए जानते हैं इनके बारे में

Shikha Tiwari
Published on: 20 May 2025 8:40 AM IST (Updated on: 20 May 2025 8:41 AM IST)
Junior NTR Religion Cast
X

Junior NTR Family Background (Image Credit- Social Media)

Junior NTR Birthday: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जिन्होंने कई सारी एक्शन फिल्मों में काम किया है। आज अपना 42वॉ जन्मदिन मना रहे हैं। जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म War 2 की वजह से चर्चा में हैं। Junior NTR के जन्मदिन के अवसर पर वॉर 2 के मेकर्स दर्शकों को सरप्राइज देने वाले हैं। तो वहीं इसके अलावा Junior NTR और Prashanth Neel की फिल्म NTR Neel को लेकर भी एक अपडेट शेयर किया जाएगा। चलिए जानते हैं Junior NTR के बारें में वो चीजें जिससे ज्यादातर लोग अभी भी अंजान हैं।

जूनियर एनटीआर का पूरा नाम क्या है (Junior NTR Full Name)-

जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद, आंध्रप्रदेश में हुआ है। इनका पूरा नाम नन्दमुरी तारक रामा राव है। लेकिन लोग इनको जूनियर एनटीआर के नाम से जानते हैं। जूनियर एनटीआर एक अच्छे एक्टर के साथ ही साथ एक गायक भी हैं।

जूनियर एनटीआर और एनटीआर में संबंध (Relationship Between NTR And Junior NTR)-

हैदराबाद में जन्मे जूनियर एनटीआर आंध्रप्रदेश के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं। वे पूर्व तेलुगु फिल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ नंदमुरी हरिकृष्णा के बेटे हैं। अनुभवी तेलुगु अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव उनके दादा हैं।

जूनियर एनटीआर किस धर्म को मानते हैं (Junior NTR Religion)-

बता दे कि जूनियर एनटीआर के पिता तेलुगु हैं तो वहीं उनकी माँ कन्नड़, ये हिंदू धर्म को मानते हैं। जूनियर एनटीआर की जाति कम्मा नायडू (Junior NTR Cast) है। इनको इसलिए जूनियर एनटीआर कहते हैं क्योंकि इनके पिता एनटीआर भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक थे। जिन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिनमें मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा की फिल्में शामिल थी।

जूनियर एनटीआर पत्नी और बच्चे ( Junior NTR Wife And Children)-

जूनियर एनटीआर की अरेंज मैरिज हुई है। इनका विवाह इनकी पत्नी के साथ परिवार द्वारा तय किया गया है। जूनियर एनटीआर की शादी 2011 में लक्ष्मी प्रणथी संग (Junior NTR Wife) हुई है। जोकि रियाल्टर व्यवसायी नार्ने श्रीनिवास की बेटी हैं। इनके दो बेटे हैं, बड़े बेटे का नाम अभय राम और छोटे बेटे का नाम भार्गव राम है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story