TRENDING TAGS :
Kannappa Release Date: अक्षय कुमार के भव्य पोस्टर के साथ कन्नप्पा मूवी की नई रिलीज डेट की गई जारी
Kannappa Movie Release Date: अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नप्पा की नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट आई सामने
Kannappa Release Date (Image Credit-Socila Media)
Kannappa Release Date: अक्षय कुमार और प्रभास की पैन-इंडिया फिल्म जोकि भगवान कन्नप्पा पर आधारित है, जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है क्योंकि इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और प्रभास की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी। फिल्म का टीजर एक साल पहले ही जारी कर दिया गया है। जिसके बाद से लगातार दर्शकों को फिल्म के रिलीज का इंतजार था। फिल्म पहले अप्रैल माह में रिलीज होने वाली थी। अब जाकर अक्षय कुमार का भगवान शिव के रूप में नए पोस्टर के साथ नई रिलीज डेट जारी की गई है।
कन्नप्पा मूवी नई रिलीज डेट (Kannappa New Release Date)-
विष्णु मांचूअपनी की बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले कन्नप्पा मूवी सिनेमाघरों में 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन किसी कारणवश इसकी रिलीज डेट बदल दी गई। जिसकी वजह से अब कन्नप्पा मूवी (Kannappa Movie) सिनेमाघरों में 27 जून 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का कल नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें अक्षय कुमार भगवान शंकर के किरदार में नजर आ रहे हैं। Kannappa Movie का ये पोस्टर काफी ज्यादा आकर्षित करने वाला है। फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों के मन में एक अलग उत्साह बढ़ा दी है। फिल्म का टीजर तो पहले ही जारी किया जा चुका है, अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।
कन्नप्पा मूवी (Kannappa Movie) की कहानी एक पौराणिक नाटक पर आधारित है, जो भगवान शिव के महान भक्त की कहानी कहता है। फिल्म में विष्णु मांचू ने कन्नप्पा की भूमिका निभाई है, साथ ही प्रीति मुखुंधन ने भी मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं और कैमियो भूमिकाएँ भी निभाई हैं। मोहनलाला, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल है।
कन्नप्पा मूवी का पहले टीजर रिलीज किया जा चुका है। जिसमें भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार, रूद्र भगवान के रूप में प्रभास, माता पार्वती के रूप में काजल अग्रवाल और भगवान कन्नप्पा के रूप में विष्णु मांचू नजर आएंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge