Kantara 2 Trailer: कांतारा 2 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, तो वहीं रिलीज से पहले कमाई करोड़ो रूपए

Kantara Chapter 1 OTT Release: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Shikha Tiwari
Published on: 11 Sept 2025 1:32 PM IST
Kantara 2 Trailer
X

Kantara Chapter 1 Trailer And OTT Release Date (Image Credit- Social Media)

Kantara 2 Trailer: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा को दर्शकों ने इतना ज्यादा पसंद किया है। कि अब ऋषभ शेट्टी इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। फिल्म निर्माता ने होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर Kantara Chapter 1 शीर्षक से कंतारा के प्रीक्वल की घोषणा क है। जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। तो वहीं फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर और किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, इसपर अपडेट आया है।

कांतारा चैप्टर 1 ओटीटी रिलीज (Kantara Chapter 1 OTT Release)-

कांतारा चैप्टर 1 के पोस्ट-थ्रियेट्रिकल स्ट्रीमिंग अधिकार 125 करोड़ रूपए की भारी-भरकम रकम में बिके हैं। यह कन्नड़ मूल की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इससे पहले यश की फिल्म केजीएफ के थ्रियेट्रिकल राइट्स सबसे महंगे बिके थे। Kantara Chapter 1 प्राइम वीडियो पर सभी भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम जोरो-शोरों से चल रहा है। क्योंकि दुनिया भर के 20 वीएफएक्स स्टूडियो एक वैश्विक उत्पाद बनाने के लिए काम कर रहे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में दशहरा के अवसर पर यानि 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। इसके बाद ही दिसंबर तक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।

कांतारा चैप्टर 1 ट्रेलर रिलीज डेट (Kantara Chapter 1 Trailer Release Date)-

कांतारा चैप्टर 1 का रिलीज डेट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो Kantara Chapter 1 का ट्रेलर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अगले हफ्ते शनिवार को यानि 20 सिंतबर 2025 को रिलीज होगा। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स ने ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं की है।

कांतारा चैप्टर 1 के बारे में (Kantara Chapter 1 Plot)-

कांतारा चैप्टर 1 कंतारा का दूसरा पार्ट है। जो तटीय कर्नाटक में प्रचलित भूटा कोला परंपरा की पृष्ठभूमि को सामने लाता है। इस फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है और इसका निर्माण विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने अपने बैनर तले किया है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!