TRENDING TAGS :
Tu Meri Main Tera Trailer: कार्तिक आर्यन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
Tu Meri Main Tera Trailer Release Date: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
Tu Meri Main Tera Trailer Release Date (Image Credit- Social Media)
Tu Meri Main Tera Trailer: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा की रिलीज डेट पहले ही जारी कर दी गई थी। अब जाकर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट पर अपडेट शेयर किया गया है।
तू मेरी मैं तेरा ट्रेलर कब रिलीज होगी (Tu Meri Main Tera Trailer Release Date)-
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली थी।जिसके बाद फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट जारी की गई थी।अब जाकर तू मेरी मैं तेरा फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट पर अपडेट आया है।
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार टीम चाहती थी कि फर्स्ट-लुक रिवील खास लगे और अनन्या का जन्मदिन इसके लिए बिल्कुल सही मौका था। अपनी मार्केटिंग रणनीति के ज़रिए, निर्माता दोनों मुख्य किरदारों का जश्न मनाना चाहते है. पहले पोस्टर के ज़रिए Ananya Pandey का जन्मदिन मनाया. अब जाकर कार्तिक आर्यन के जन्मदिन पर ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। बता दे कि कार्तिक आर्यन का जन्मदिन 22 नवंबर को है।
कार्तिक ने हाल ही में पति पत्नी और वो के बाद अनन्या के साथ फिर से काम करने के बारे में खुलकर बात की । हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, "फिल्म खूबसूरती से आकार ले चुकी है; इसमें दिल, मस्ती और उत्सव की ऊर्जा का सही मिश्रण है। हमने इसकी शूटिंग में खूब मस्ती की और यह वाइब स्क्रीन पर भी साफ़ दिखाई देती है। अनन्या के साथ फिर से जुड़ना ऐसा था जैसे हमने वहीं से शुरुआत की थी जहाँ से हमने छोड़ा था. वह सेट पर पूरी तरह से जीवंत थीं। वह सभी को चौंका देंगी। मुझे यकीन है कि दर्शक इस मज़ेदार, ताज़ा रोमांटिक-कॉमेडी में रे और रूमी के रूप में हमारी केमिस्ट्री का आनंद लेंगे।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






