TRENDING TAGS :
Karwa Chauth 2025 Song: करवा चौथ पर सुने ये खूबसूरत गाना, बढ़ेगा प्यार
Karwa Chauth 2025 Song: करवा चौथ पर गाने पर लगाए स्टेटस , दिल हो जाएगा खुश
Karwa Chauth Song (Image Credit- Social Media)
Karwa Chauth 2025 Song: 10 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जा रहा है, इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला उपवास रखती हैं, पूरे दिन निर्जला उपवास रख, शाम को चांद के निकलने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर उनकी पूजा की जाती है और फिर महिलाएं अपना व्रत तोड़ती हैं। करवा चौथ की धूम मनोरंजन की दुनिया में भी खूब देखने को मिलती है, कई हसीनाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं, वहीं करवा चौथ पर कई गाने भी हैं, जो आज खूब वायरल होने वाले हैं, चलिए हम आपको करवा चौथ का एक ऐसा गाना बताएंगे, जिसे इस खास दिन पर आपको जरूर सुनना चाहिए।
करवा चौथ पर इस गाने पर लगाएं स्टेटस (Karwa Chauth Status Song 2025)
करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है, अब तो सोशल मीडिया के जमाने से महिलाएं अपने प्यार को बयां करते हुए पति के साथ स्टेटस भी डालती हैं, इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक और व्हाट्सएप पर पति के साथ रोमांटिक या खूबसूरत तस्वीरें साझा कर महिलाएं प्यार भरा कैप्शन भी लिखती हैं, लेकिन दिक्कत तो गाना सेलेक्ट करने में होती है, जी हां! ऐसे में हम आपको करवाचौथ का एक खास गाना बताने वाले हैं, जिस पर आप स्टेटस डाल सकती हैं, या फिर अपने पति के लिए डेडिकेट भी कर सकतीं हैं।
करवा चौथ पर पति पर प्यार जताने के लिए हम जिस गाने की बात कर रहें हैं, उसका टाइटल "करवा चौथ का व्रत रखा" है, गाने की लिरिक्स बेहद प्यार भरी है, वहीं सिंगर की आवाज ने गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है। "करवा चौथ का व्रत रखा" गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है, करवा चौथ के लिए ये एकदम परफेक्ट गाना है, लिरिक्स परफेक्ट मैच करने वाली है, सिर्फ स्टेटस ही नहीं, बल्कि आप Reels भी इस गाने पर बना सकते हैं, जिसे देख यकीनन आपके पति खुश हो जाएंगे। वहीं इस गाने के साथ ही कुछ ट्रेंडिंग गाने जैसे "चांद छुपा बादल में", "तेरे नाम से जी लूं", "दिल से बंधी एक डोर", "तेरा मेरा साथ रहे", "चांद और पिया" जैसे गानों पर स्टेटस लगाया जा सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!