TRENDING TAGS :
Hartalika Teej Song: गौरी शंकर के जैसी जोड़ी बन जाए, हरितालिका तीज पर गाएं ये मधुर गीत
Hartalika Teej 2025 Song Lyrics: तीज के अवसर पर सुहागिन स्त्रियाँ प्रसिद्ध गाने के साथ अपने तीज के त्यौहार को और मनमोहक बना सकती हैं।
Hartalika Teej Song Pyaar Mil Jaye Piya Ka (Image Credit- Social Media)
Hartalika Teej 2025 Song: हर साल भारतवर्ष हरितालिका तीज का त्यौहार सुहागिन स्त्रियाँ बड़ी धूम-धाम से मनाती है। इस व्रत की मान्यता की शादी के बाद स्त्रियाँ अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास रखती है। उसके बाद तीज की कथा पढ़ती हैं भगवान शंकर और माता गौरी की पूजा-अर्चना करती हैं। इसके साथ ही भजन-कीर्तन भी करती हैं। फिर दूसरे दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करने के बाद उपवास को संपन्न करती है। इस साल भारतवर्ष में हरितालिका तीज 26 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। इस त्यौहार को भगवान शंकर और माता पार्वती के दिव्य मिलन के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि माता पार्वती ने इसी दिन कठोर तपस्या करके भगवान शंकर को प्राप्त किया था। आज हम आपके लिए तीज का ऐसा ही एक गाना लेकर आएं हैं। जिसे आप अपने स्टेट्स पर अपने पति के तस्वीर के साथ लगा सकती हैं और गा भी सकती हैं।
हरितालिका तीज का गाना (Hartalika Teej Song In Hindi)-
प्यार मिल जाए पिया का प्यार मिल जाए लिरिक्स ( Pyar Mil Jaye Piya Ka Lyrics In Hindi)-
प्यार मिल जाये पिया का प्यार मिल जाए..
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए, गौरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए.
हाँ ऐसी जोड़ी बन जाए, तोड़े से ना टूटे, छोड़े से ना छूटे..
ऐसे बंध जाए-2
प्रीत हो जाए अमर ये प्रीत हो जाए, प्रीत की रीत हो जाए
रंग में रंग जाए, सिंदूरी रंग में रंग जाए..
हो हम भी ऐसे रंग जाए,गौरी मैया जैसे रंगी है..
शिवजी के रंग में, ओ हम भी ऐसे रंग जाए..
हम ने जो सपने बूने हैं, आंखो में जो सजे हैं..
पूरे हो जाए-2
जन्मो जन्मो तक, पिया का साथ मिल जाए
पिया का साथ मिल जाए, प्यार मिल जाए पिया का प्यार मिल जाए..
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए, गौरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए...
हाँ ऐसी जोड़ी बन जाए, तोड़े से ना टूटे, छोड़े से ना छूटे
ऐसे बंध जाए-2
जोड़ी बन जाए, हाँ ऐसी जोड़ी बन जाए
प्यार मिल जाए
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए.
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!