TRENDING TAGS :
Khal Nayak 2 में बल्लू के रोल में वापसी करेंगे Sanjay Dutt इस दिन अनॉउंस की जाएगी फिल्म
Khal Nayak 2 Annouced Date: संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म खलनायक का बनेगा सीक्वल खुद मेकर्स ने किया कंफर्म, जाने किस दिन अनॉउंस की जाएगी फिल्म
Khal Nayak 2 Announcement (Image Credit- Social Media)
Khal Nayak 2 Update: संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म खलनायक जोकि 1993 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त ने बल्लू का किरदार निभाया था। तो वहीं संजय दत्त के अपोजिट में माधुरी दीक्षित नजर आई थी। Khal Nayak उस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक थी। यही नहीं Khal Nayak मूवी के गाने और डॉयलॉग आज भी दर्शकों द्वारा पसंद किए जाते हैं। तो वहीं अब जाकर संजय दत्त की फिल्म Khal Nayak का सीक्वल बनने जा रहा है। इस फिल्म के सीक्वल के बारे में खुद संजय दत्त ने कंफर्मेशन दे दी है।
संजय दत्त की फिल्म खलनायक 2 की इस दिन होगी अनॉउंसमेंट (Sanjay Dutt Movie Khal Nayak 2 Announcement Date)-
90 के दशक की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक Khal Nayak का आखिरकार सीक्वल बनने जा रहा है। 32 साल बाद दर्शक संजय दत्त को बल्लू के किरदार में वापसी करते हुए देख पाएंगे। इस फिल्म के निर्माता सुभाई घई ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि कर दी है। सबसे बड़ी बात ये हैं कि संजय दत्त अपने किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये किसी प्रकार की अफवाह नहीं है। खुद फिल्म निर्माता ने इसके बारे में आधिकारिक घोषणा की है।
Khal Nayak की कहानी का अंत बल्लू के जेल जाने पर हुई थी। तो वहीं इसके सीक्वल की कहानी यहीं से शुरू की जाएगी। Khal Nayak 2 में ना केवल पुरानी कास्ट ही अपितु नई कास्ट भी नजर आएगी। सुभाई घई ने बताया है कि उन्होंने सीक्वल के अधिकार एक बड़े प्रोडक्शन हाउस को बेच दिए हैं। हालांकि उन्होंने स्टूडियो का नाम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इस बड़े खुलासे की एक निश्चित तारीख बताई है। उन्होंने बताया कि सीक्वल की घोषणा इस दिवाली पर की जाएगी। इसके साथ ही सुभाष घई ने बताया कि वो Khal Nayak 2 का निर्देशन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि-मैं 80 साल का हूँ, इसलिए मैं इसका निर्देशन नीहं कर रहा हूँ। मैं उन्हें रचात्मक रूप से मार्गदर्शन दे सकता हूँ।
रिपोर्ट कि माने तो Khal Nayak का सिर्फ सीक्वल ही मेकर्स इसका पूरा ब्रम्हांड बनाना चाहते हैं। ये ब्रहांड उन किरदारों की कहानियों को दर्शाएगा जोकि जैसे कि Khal Nayak में बल्लू को दिखाया गया था कि परिस्थितियों ने उसे खलनायक बना दिया था। उसपर आधारित होगी। यदि नहीं इनको अन्य भाषाओं में रीमेक किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!