Ramayana Movie में भरत का किरदार निभाएंगे Addinath Kothare कौन हैं? जाने इनके बारे में

Ramayana Movie Bharat Role Addinath Kothare: रामायण मूवी में श्री राम जी के भाई भरत का किरदार प्ले करने वाले आदिनाथ ठाकरे कौन हैं, जाने

Shikha Tiwari
Published on: 23 July 2025 3:04 PM IST
Ramayana Movie Bharat Role Play Addinath Kothare Kon Hain
X

Ramayana Movie Bharat Role Play Addinath Kothare (Image Credit-Social Media)

Ramayana Movie Cast: रामायण मूवी में भगवान राम जी के किरदार में रणवीर कपूर नजर आएंगे, माता सीता की भूमिका में साई पल्लवी, हनुमान जी के किरदार में सनी देओल, लक्ष्मण जी के किरदार में रवि दुबे और रावण की भूमिका में यश नजर आएंगे। लेकिन क्या आपको पता है Ramayana के सबसे महत्वपूर्ण किरदार को यानि भरत जी के किरदार में कौन नजर आएगा। यदि आपको इसके बारे में नहीं पता है तो चलिए जानते हैं।

रामायण मूवी में भरत जी का किरदार कौन प्ले करेगा (Ramayana Movie Bharat Role Play Addinath Kothare Kon Hai)-

Ramayana Movie जोकि भारतीय महाकाव्य पर आधारित है। इस फिल्म में राम जी के भाई जिन्होंने वनवास ना जाकर भी खुद को वनवास जैसा ही दंड दिया था। हम बात कर रहें हैं, रामजी के भाई भरत जी की जिनका किरदार अपने आप में ही काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। रामायण मूवी में भरत जी का किरदार आदिनाथ ठाकरे प्ले कर रहे हैं। इसके बारे में उन्होंने खुद बॉलीवुड हंगाम को दिए हुए अपने एक रिपोर्ट में बताया है।


रामायण मूवी का हिस्सा बनने पर आदिनाथ ठाकरे ने खुद को भाग्यशाली बताया, यह एक आशीर्वाद है, यह भारतीय धरती पर बनी सबसे बड़ी फिल्म है। यह आज दुनिया भर में बनी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इसका हिस्सा बनकर, मैं मुकेश छाबड़ा का सचमुच ऋणी हूँ। उन्होंने ही मुझे कास्ट किया और नितेश सर ने भी मुझे भरत के किरदार के लिए चुना और नमित मल्होत्रा सर ने भी, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे इतने महत्वपूर्ण किरदार की इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी, जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि भरत भगवान राम के भाइयों में से एक थे।

आदिनाथ पहली बार जब फिल्म की पटकथा पढ़ी, तो वे इसके लेखन से खास तौर पर प्रभावित हुए, उन्होंने कहा, " जब मैंने पटकथा सुनी, तो मैं दंग रह गया। अब, इसका प्रदर्शन, प्रोडक्शन वैल्यू, वीएफएक्स और बारीकियाँ, ये सब तो बस सोने पे सुहागा है। सच कहूँ तो, यह अब तक पढ़ी गई सबसे बेहतरीन पटकथाओं में से एक है।"


आदिनाथ कोठारे की बात करें तो वो एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता और फिल्म निर्माता है। इन्होंने 2024 में पहली बार मराठी फिल्म पाणी का निर्माण किया है। इन्होंने 2011में उर्मिला कोठारे से विवाह किया था। 1994 में बाल कलाकार के रूप में मराठी फिल्म माझा चाकुला में काम किया था।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!