TRENDING TAGS :
Khesari Lal Yadav का बॉलीवुड डेब्यू, इस बड़े डायरेक्टर संग कर रहें काम, खतरनाक लुक वायरल
Khesari Lal Yadav Bollywood Debut: खेसारी लाल यादव भी बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रख रहें हैं, उन्होंने एक बड़े निर्देशक के साथ हाथ मिलाया है|
Khesari Lal Yadav Bollywood Debut (Photo- Social Media)
Khesari Lal Yadav Bollywood Debut: भोजपुरी दुनिया के ट्रेंडिंग स्टार कहलाने वाले खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, वे सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी अपना खूब जलवा दिखाते हैं, जी हां! खेसारी लाल यादव के गानों का जलवा विदेशों में भी खूब देखने को मिलता है। भोजपुरी की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बना चुके खेसारी लाल यादव अब पवन सिंह की राह पर चल उठे हैं, जी हां! जिस तरह पॉवर स्टार पवन सिंह ने बॉलीवुड की दुनिया में धमाल मचाना शुरू कर दिया है, वहीं अब खेसारी लाल यादव भी बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रख रहें हैं, उन्होंने एक बड़े निर्देशक के साथ हाथ मिलाया है, आइए जानते हैं कि खेसारी लाल यादव किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे।
खेसारी लाल यादव के नए प्रोजेक्ट का ऐलान (Khesari Lal Yadav New Project)
भोजपुरी ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, उनके फैंस उन्हें बहुत ही जल्द एक बड़े प्रोजेक्ट में देख सकेंगे, जिसका ऐलान भी किया जा चुका है, खेसारी लाल यादव ने खुद अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया, साथ ही फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया है, जो बहुत ही खतरनाक है। यानी कि अब ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने वाले हैं।
खेसारी लाल यादव ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगे, उनके प्रोजेक्ट का नाम "जमानत" है, जो ओटीटी प्लेटफार्म रॉकेट रील्स पर आएगी। जमानत से खेसारी लाल यादव की खतरनाक झलक भी सामने आ चुकी है। पोस्टर में आप देख सकते हैं कि खेसारी लाल यादव इंटेंस लुक देते नजर आ रहें हैं, उनके चेहरे से खून निकल रहा है। जमानत से सामने आया खेसारी लाल यादव के लुक ने उनके फैंस के होश उड़ा दिए हैं, फैंस तो अभी से ही एक्साइटेड हो चुके हैं, इस प्रोजेक्ट से जुड़ी दिलचस्प बात तो यह भी है कि इसे बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहें हैं, जो राज और 1920 जैसी फिल्में बना चुके हैं। वहीं खेसारी के फैंस उन्हें जमकर बधाईयां दे रहें हैं साथ ही प्रोजेक्ट को लेकर अपनी उत्सुकता भी जाहिर कर रहें हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!